पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोड़कर देश वापस लौट आए है, और आते ही एयरपोर्ट पर ही उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. एयरपोर्ट पर उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव के साथ आपात बैठक की.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकवादियों ने एक पर्यटक ग्रुप पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत की खबर है. सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. गृह मंत्री अमित शाह कल शाम को ही श्रीनगर पहुंच गए हैं.
ये आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत में हैं. प्रधानमंत्री मोदी, जो आज सुबह दिल्ली पहुंचे, सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए. पहले उन्हें बुधवार रात को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन हमले के बाद उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी.
भारत के लिए रवाना होने से पहले PM मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.'
उन्होंने कहा, ‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि "गहरी चिंताजनक" कश्मीर हमले के बाद अमेरिका भारत के साथ "मज़बूती से खड़ा है'. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए "जितनी जल्दी हो सके" PM मोदी से भी बात करेंगे.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हर जगह कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.इस हमने की जांच के लिए NIA की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है. इस मामले में हर वो सबूत जुटाया जा रहा है, जिससे इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की गर्दन तक पहुंचा जा सके.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. राहुल गांधीं ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा से भी बात की.
गांधी ने X पर पोस्ट किया, "भयावह पहलगाम आतंकी हमले के बारे में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर PCC अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की. स्थिति के बारे में जानकारी ली, पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं.'