प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. PM मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं लागू की जा रही हैं, इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी.'
इन योजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर, नर्मदापुरम में 'इलेक्ट्रिसिटी और रीन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर' और रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने दो नए IT पार्क (इंदौर) और में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी.
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में उन्होंने करीब 6,350 करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के कई अहम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनसे राज्य में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा. PM मोदी ने 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की भी आधारशिला रखी. साथ ही एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड्स का वितरण किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश को गति देनी है. कई राज्यों का बजट भी इतना नहीं, जितने का यहां शिलान्यास किया गया है.' उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.' PM मोदी ने कहा, 'किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले और भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीना में बनने वाला ये आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, मैं आपको इसकी गारंटी देता हूं. इससे यहां नए नए उद्योग लगेंगे. इस प्रोजेक्ट से किसानों और छोटे उद्यमियों को तो मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है कि मेरे नौजवानों को रोजगार के भी हजारों मौके मिलने वाले हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है. ये योजनाएं गरीबों के सपनों को सच करने वाली है. उन्होंने कहा कि देश की जरूरतें बढ़ रही हैं, बदल रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 'घमंडिया' करार देते हुए उन पर आरोप लगाया कि वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं. उनका ये आरोप DMK नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म संबंधित बयान के संदर्भ में था. उदयनिधि ने कहा था, 'सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म कर देना चाहिए.'
PM मोदी ने कहा, 'घमंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन (नेताओं) की हाल ही में मुंबई में बैठक हुई. उनके पास न तो कोई नीति-मुद्दे हैं और न ही कोई नेता. उनके पास सनातन धर्म पर हमला करने का एक हिडेन एजेंडा है और वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं.'
PM मोदी ने जनसभा में विपक्ष पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश की पहले खस्ता हालत थी. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अपराध ही दिया. पहले MP में आने से कारोबारी डरते थे. हमने मध्य प्रदेश को डर से मुक्ति दिलाई. हमने यहां कानून व्यवस्था स्थापित की.'
उन्होंने कहा, 'आज मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाई छूने जा रहा है. आज का भारत बहुत तेजी से बदल रहा है. भारत ने अब गुलामी की मानसिकता को छोड़कर आगे बढ़ना सीख लिया है.'