प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई (PM Modi Brunei Visit) के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. ये दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. ब्रुनेई के बाद PM मोदी सिंगापुर जाएंगे. दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह (Sultan Hassanal Bolkiah) से मुलाकात करेंगे.
ये मुलाकात उनके आधिकारिक निवास इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में होगी जो दुनिया का सबसे बड़ा पैलेस है. पैलेस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और इसमें 1,788 कमरे, 257 बाथरूम और 44 सीढ़ियां हैं.
सुल्तान की नेट वर्थ करीब $30 बिलियन है. एक समय पर वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे.
PM मोदी और ब्रेनुई के सुल्तान पहली बार नवंबर 2014 में Nay Pyi Taw में 25वें ASEAN समिट के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों की दोबारा मनीला में आयोजित ईस्ट एशिया समिट के दौरान मुलाकात हुई थी.
मोदी ने एक बयान में कहा कि मैं सुल्तान हसनल बोल्कियाह और रॉयल फैमिली के अन्य सम्मानित सदस्यों से मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं जिससे हमारे ऐतिहासिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकें. ये ऐतिहासिक दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत की 40वीं सालगिरह है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बातचीत में रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, स्पेस टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे. दोनों देशों के बीच कई MoUs पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.
इसके बाद मोदी सुबह 11.20 बजे सुल्तान की ओर से इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में आयोजित लंच में शामिल होंगे. फिर PM मोदी सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
सिंगापुर पहुंचने के बाद मोदी वहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो सिंगापुर PM लॉरेंस वोंग द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने जाएंगे.