ADVERTISEMENT

2029 नहीं 2027 में ही भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, SBI की रिपोर्ट में दावा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मेरे तीसरे टर्म में, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. ये मोदी की गारंटी है.'
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी07:44 PM IST, 27 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

2027 तक भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. SBI रिसर्च के इकोनॉमिस्ट्स ने खास रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.

बुधवार को ही प्रगति मैदान में ITPO कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मेरे तीसरे टर्म में, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. ये मोदी की गारंटी है.' और इसके ठीक एक दिन बाद ही ये रिपोर्ट सामने आई है.

SBI रिसर्च की रिपोर्ट में क्या है?

SBI के इकोनॉमिस्ट्स ने कहा कि FY24 में भारत की GDP 6.5% की दर से बढ़ेगी.

नोट में आगे कहा गया है, '2014 में भारत ने जो रास्ता अपनाया है, उसके अनुसार भारत 2027 या FY28 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के स्तर पर पहुंच जाएगा. ये 2029 के हमारे पिछले अनुमान से दो साल पहले ही हो जाएगा. 2014 के मुकाबले इस समय तक भारत 7 देशों से आगे निकल जाएगा. 2014 में भारत इस रैंकिंग में 10वें नंबर पर था.'

'6.5-7% की ग्रोथ न्यू नॉर्मल'

FY24 की पहली तिमाही में देश की GDP 8.1% की दर से बढ़ेगी, जिससे ये साफ होता है कि ओवरऑल, देश की GDP 6.5% से बढ़ेगी. GDP का 6.5-7% की दर से ग्रोथ करना सामान्य घटना हो जाएगी.

ये कहते हुए कि अर्थव्यवस्था संपोषित ग्रोथ के दौर में है, SBI के इकोनॉमिस्ट्स ने कहा भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना अपने आप में एक उपलब्धि से कम नहीं होगा.

  • 2022-27 के दौर में देश की GDP ग्रोथ में बढ़ोतरी ऑस्ट्रेलिया की इकोनॉमी के मौजूदा आकार से कहीं ज्यादा होगी.

  • 2027 तक भारत दुनिया की ओवरऑल GDP में 4% से ज्यादा का योगदान देगा. देश की GDP हर 2 साल में $0.75 ट्रिलियन बढ़ेगी.

  • इस रफ्तार से देश की GDP, 2047 तक कुल $20 ट्रिलियन की हो जाएगी. ये वो वक्त भी होगा जब भारत अपनी आजादी की 100वीं सालगिरह मना रहा होगा.

  • भारत की नॉमिनल ग्रोथ 11-11.5% की रहेगी, वहीं रियल ग्रोथ 6.5-7% की होगी. जिससे भारत का ओवरऑल कंपाउंडिंग ग्रोथ रेट 8.4% तक रहेगा. इकोनॉमिस्ट्स ने आगे कहा कि ये बढ़ोतरी निश्चित रूप से संभव है.

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, 2027 तक $500 बिलियन की GDP का आंकड़ा पार कर जाएंगे.

'अमेरिका और फ्रांस यात्रा से मिलेगी मदद'

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका और फ्रांस यात्रा में जिन डील्स पर दस्तखत हुए हैं, उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था को लॉन्ग टर्म में मजबूती मिलेगी. खासकर चिप मैन्युफैक्चरिंग और रक्षा के क्षेत्र में.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT