जनता का विश्वास बढ़ाने और न्यायपालिका में पारदर्शिता की दिशा में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. जजों की संपत्ति और देनदारियों को सार्वजनिक (Public) किया गया है. बता दें ये सारा ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक की गई है.
भारत के CJI संजीव खन्ना और 20 अन्य जजों की संपत्ति की पूरी डिटेल अपलोड की गई हैं. दरअसल, CJI संजीव खन्ना की अगुवाई में फुल कोर्ट ने ये फैसला जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से कथित कैश की बरामदगी की घटना के बाद लिया था.
सुप्रीम कोर्ट के जारी किए गए डाटा से मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस KV विश्वनाथन सबसे अमीर जज हैं. उनकी कुल 120.96 करोड़ रुपये से अधिक है.
देश के CJI संजीव खन्ना के पास FD और बैंक खातों में 55.75 लाख रुपये और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) में 1.06 करोड़ रुपये हैं। वहीं, जस्टिस BR गवई, जो 14 मई को मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे, के बैंक खातों में 19.63 लाख रुपये और PPF खाते में 6.59 लाख रुपये हैं।
CJI संजीव खन्ना की संपत्तियों में दक्षिण दिल्ली में दो बेडरूम का डीडीए फ्लैट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम का फ्लैट शामिल है. गुरुग्राम में चार बेडरूम के फ्लैट में भी उनकी 56% हिस्सेदारी है, जबकि उनकी बेटी के पास बाकी 44% हिस्सा है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में एक पुश्तैनी घर में भी उनकी हिस्सेदारी है.
सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई को जनता की जानकारी और जागरूकता के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. आय के अलावा भी कई तरह की जानकारी सार्वजनिक की गई है.
इसमें 9 नवंबर, 2022 से 5 मई 2025 की अवधि के दौरान हाईकोर्ट के जजों के रूप में नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के अनुमोदित प्रस्ताव, जिनमें नाम, हाई कोर्ट, सोर्स- सेवा या बार से, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सिफारिश की तारीख, न्याय विभाग द्वारा अधिसूचना की तारीख, नियुक्ति की तारीख शामिल है.
इसके अलावा विशेष श्रेणी (SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक/महिला) और क्या उम्मीदवार किसी मौजूदा या सेवानिवृत्त हाई न्यायालय/सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से संबंधित है, को भी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.