ADVERTISEMENT

Global Passport Index: फ्रांस समेत ये 6 देश टॉप पर, जानिए भारतीय पासपोर्ट कितना पावरफुल

फ्रांस सहित 6 देशों के पासपोर्ट से 194 देशों में वीजा-फ्री एंट्री. जानिए भारत का पासपोर्ट किस रैंक पर है और पड़ोसी देशों की स्थिति क्या है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:25 PM IST, 20 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हेनली एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) के ताजा पासपार्ट इंडेक्‍स (Passport Index) में फ्रांस समेत 6 देश टॉप पर काबिज हैं. इन देशों का स्‍कोर 194 है. यानी इन देशों के पासपोर्ट के जरिये 194 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की जा सकती है.

वहीं, ग्‍लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि इसके स्‍कोर में सुधार हुआ है. 62 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल के साथ भारत 85वें रैंक पर है.

टॉप 5 में कौन-से देश हैं शामिल?

फ्रांस के साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन टॉप पर काबिज हैं. इन 6 देशों का स्‍कोर 194 है. वहीं, 193 के स्‍कोर के साथ फिनलैंड, नीदरलैंड्स, स्वीडन, साउथ कोरिया लिस्‍ट में नंबर 2 पर काबिज हैं. टॉप 5 रैंक की बात करें तो इनमें दुनिया के 23 देश शामिल हैं.

भारत और पड़ोसी देशों का हाल

भारत पिछली बार 84वें नंबर पर था और इस साल एक पायदान नीचे फिसल कर 85वें स्‍थान पर आ गया है. हालांकि इसके स्‍कोर में सुधार हुआ है. पहले भारतीय पासपोर्ट से 60 देशों में वीजा-फ्री एंट्री थी, ये संख्‍या बढ़ कर 62 हो गई है.

पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्‍तान 106वीं रैंक के साथ नीचे से चौथे नंबर पर है. बांग्‍लादेश इस बार 101वीं रैंक से 102वीं रैंक पर पहुंच गया है. भारत का एक और पड़ोसी देश मालदीव 96 के स्‍कोर के साथ 58वीं रैंक पर है.

श्रीलंका 43 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल के साथ 101वीं रैंक पर है, जबकि नेपाल 40 के स्‍कोर के साथ लिबिया के साथ 103वीं रैंक पर है. सबसे बुरी स्थिति इराक, सीरिया और अफगानिस्‍तान की है, जो 107वें, 108वें और 109वें नंबर पर है.

अमेरिका, चीन, कनाडा की क्‍या है स्थिति?

अमेरिका की पासपोर्ट रैंकिग में 1 रैंक का सुधार हुआ है और ये 7वें से छठे नंबर पर आ गया है. अमेरिकी अब 189 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. अमेरिका के साथ कनाडा भी छठी रैंक पर है. बात करें चीन की तो इसकी रैंकिंग में भी कुछ सुधार देखने को मिला है और ये 66वें नंबर से 64वें नंबर पर पहुंच गया है.

क्‍या होता है पासपोर्ट इंडेक्‍स?

वर्ल्‍ड जियोपॉलिटिक्स में किसी भी देश की सॉफ्ट पावर मापने का एक मानक उसका पासपोर्ट भी होता है. किसी देश का पावरफुल पासपोर्ट नागरिकों को बिना वीजा के विदेशों में यात्रा करने की इजाजत देता है.

हेनले का पासपोर्ट इंडेक्स दुनियाभर के देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक देता है. साल 2006 से ही हेनली पासपोर्ट इंडेक्स, लगातार सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डेटा पर आधारित होती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT