Kathmandu Plane Crash: काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हो गया है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया, प्लेन में सवार 19 में से 18 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.
PTI के मुताबिक सौर्य एयरलाइन्स (Shaurya Airlines) का CRJ200 प्लेन सुबह करीब 11 बजे हादसे का शिकार बना. ये फ्लाइट काठमांडू से पोखरा जा रही थी.
बता दें त्रिभुवन एयरपोर्ट को इसकी भौगोलिक स्थिति (हाई अल्टीट्यूड) के चलते सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है.
PTI के मुताबिक रनवे से उड़ान भरने के बाद प्लेन को सही ऊंचाई मिलने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद प्लेन नीचे आया और रनवे पर फिसल गया. फिर इसमें आग लग गई.
15 जनवरी 2023 को भी नेपाल में काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में मौसम और तकनीकी खराबी के चलते एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था.
ये प्लेन यति एयरलाइंस का था. प्लेन में कुल 72 यात्री थे, जिसमें से 68 सवार लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 5 भारतीय भी शामिल थे. प्लेन लैंडिग से महज 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ था.