ADVERTISEMENT

PM मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को दिया 'अनोखा' गिफ्ट, जिल को दिया बेशकीमती 'हीरा', उन्हें तोहफे में क्या मिला?

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे को आधिकारिक उपहार के तौर पर काफी कुछ दिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:30 AM IST, 22 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे (US Visit) पर हैं. 21 जून को UN मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अगुआई करने के बाद PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मिले. राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में PM मोदी की मेजबानी की.

यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और उनके अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन भी उनके साथ प्राइवेट डिनर (Private Dinner) में शामिल हुए. राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन आज प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में एक अलग राजकीय रात्रिभोज (State Dinner) की मेजबानी करेंगे, जिसमें लगभग 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे को आधिकारिक उपहार के तौर पर काफी कुछ दिया.

PM मोदी ने जो बाइडेन को दिया अनोखा गिफ्ट

PTI के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक हस्तनिर्मित चंदन का डिब्बा दिया. राष्ट्रपति बाइडेन (जो नवंबर में 81 वर्ष के हो जाएंगे) को उपहार में दिए गए चंदन के डिब्बे में भगवान गणेश की एक चांदी की मूर्ति, एक दीया (तेल का दीपक) और 'दस दानम' शामिल है.

'दस दानम' उस दान को दर्शाता है, जब कोई व्यक्ति 'दृष्ट सहस्रचंद्र' बन जाता है, या जिसने 80 वर्ष और आठ महीने की आयु पूरी करने के बाद एक हजार पूर्ण चंद्रमा देखे हैं. प्रधानमंत्री ने जो बाइडेन को 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' पुस्तक के पहले संस्करण की एक प्रति भी उपहार में दी.

जिल बाइडेन को दिया बहुमूल्य हीरा

PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का पर्यावरण-अनुकूल हरा 'हीरा' (Eco-Friendly Green Diamond) गिफ्ट किया. अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल को उपहार में दिया गया हीरा 'कागज की लुगदी से बने एक खास बॉक्स' में रखा गया था, जिसे 'कार-ए-कलमदानी' के नाम से जाना जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट में क्या-क्या मिला?

अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी से PM मोदी को एक हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी बुक गैली (Antique American Book Galley) मिली. बाइडेन दंपती ने उन्हें एक विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक और 'कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' के प्रथम संस्करण की एक हस्ताक्षरित प्रति भी उपहार में दी.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक भव्य योग सत्र का नेतृत्व करने के बाद PM मोदी वॉशिंगटन पहुंचे हैं. तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे PM मोदी का न्यूयॉर्क में उनका जोरदार स्वागत हुआ था. उन्होंने कई CEOs, बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के साथ मीटिंग्स कीं.

बेहद अहम राजकीय यात्रा

PM मोदी राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किए जाने वाले तीसरे भारतीय हैं, जिसे बेहद महत्वपूर्ण मैत्रीपूर्ण संबंधों के रूप में देखा जाता है. किसी राजकीय दौरे में राष्ट्र प्रमुख के आधिकारिक निवास पर निमंत्रण शामिल होता है. ये केवल निकटतम सहयोगियों के लिए आरक्षित है. PM मोदी की ये राजकीय यात्रा दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में गहरे होते संबंधों का संकेत देती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT