ADVERTISEMENT

डेट सीलिंग पर डील पहला पड़ाव, अब कांग्रेस से पास कराना होगी बड़ी चुनौती

हाउस फ्लोर पर अगर बिल पास नहीं हो पाता, तो बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी02:17 PM IST, 28 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर डील तो हो गई है, लेकिन इसे कांग्रेस से पास कराना सरकार के लिए अगली बड़ी चुनौती है. राजनीतिक मतभेदों और जटिल प्रक्रिया ने राह को मुश्किल बनाया है. शनिवार रात को फाइनल हुई डील में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिन्हें लेकर संभव है कि वो दोनों पार्टियों को पसंद न आएं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फूड स्टैंप्स हासिल करने के लिए काम की जरूरतें बढ़ाना और कंजर्वेटिव्स की मांग से ज्यादा खर्च का स्तर, कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो आगे मुश्किल पैदा कर सकते हैं.

फेल होने पर बाजार होगा धड़ाम

अब राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) को अपनी-अपनी पार्टियों के काफी सदस्यों को राजी करना होगा कि ये समझौता डिफॉल्ट के आर्थिक नतीजों को झेलने से बेहतर है. हाउस फ्लोर पर अगर ये फेल हो जाता है, तो बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. 2008 में बैंक बेलआउट का बिल पास नहीं होने पर ऐसा ही हुआ था. मैककार्थी ने कहा है कि वो विधेयक को पास कराने के लिए 72 घंटों का समय देने के नियम का पालन करेंगे. बुधवार को हाउस में वोटिंग होगी.

बाइडेन के लिए क्यों मुश्किल हैं आने वाले दिन?

सीनेट में, केवल एक सांसद भी विधेयक के पास होने में रूकावट पैदा कर सकता है और प्रोसीजरल वोटिंग करा सकता है. रिपब्लिकन सांसद माइक ली का कहना है कि अगर उन्हें बिल में खर्च का स्तर पसंद नहीं आता है, तो वो यही करेंगे. इसलिए, ये बात बड़ी दिक्कत बन सकती है. ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने 5 जून तक विधेयक को पास कराने की डेडलाइन रखी है.

रिपब्लिकन प्रैट्रिक मेकहेनरी, जो मैककार्थी के करीबी हैं, उन्होंने इस बात को माना है. उनका कहना है कि बिल को डेडलाइन तक पास कराना बेहद बड़ी चुनौती होगी. जहां बाइडेन और मैककार्थी बिल को जल्द से जल्द पास कराने की कोशिश करेंगे. वहीं, उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं को भी इसके लिए राजी करना होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT