ADVERTISEMENT

Sovereign Gold Bonds: प्री-मैच्योर रिडेम्पशन पर क्या मिलेगा प्राइस, RBI ने दी जानकारी

RBI ने समय से पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन का प्राइस तय कर दिया है. 2019-20 सीरीज III का प्राइस रहेगा 7000 प्रति यूनिट.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:30 PM IST, 14 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्री-मैच्योर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स जो 14 अगस्त 2019 को जारी किए गए थे, उन्हें किस भाव पर भुनाया जा सकता है, ये तय कर दिया है.

एक प्रेस रिलीज में RBI ने बताया कि मैच्योरिटी से पहले वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2019-20 सीरीज III के लिए रिडेम्पशन प्राइस 7,000 रुपये प्रति यूनिट तय कर दिया है. बॉन्डहोल्डर्स 14 अगस्त को अपने SGB को मैच्योरिटी से पहले भुना सकते हैं.

बॉन्डहोल्डर्स को उसी दिन अपने बॉन्ड्स को रिडीम करना है, जिस दिन ब्याज आने वाला हो, SGB के मैच्योरिटी से पहले की इजाजत इश्यू की तारीख के पांच साल बाद ही दी जाती है.

कैसे होता है रिडेम्पशन प्राइस कैलकुलेट ?

SGB का रिडेम्पशन प्राइस, रिडेम्पशन की तारीख से इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की ओर से जारी होने वाले 999 शुद्धता वाले सोने के बीते तीन दिनों के क्लोजिंग प्राइस का सिम्पल औसत होता है.

इस मामले में समय से पहले रिडेम्पशन के लिए रिडम्पशन प्राइस की कैलकुलेशन तीन बिजनेस दिनों, यानी 9 अगस्त (शुक्रवार), 12 अगस्त (सोमवार), और 13 अगस्त (मंगलवार), 2024 के लिए सोने की कीमत के क्लोजिंग के एवरेज के आधार पर की गई थी.

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, सोने के ग्राम में डिनॉमिनेटिड सरकारी सिक्योरिटीज हैं. बॉन्ड होल्डर बॉन्ड को नकद में खरीदते हैं और मैच्योर होने पर, वे इसे नकद में भुना भी सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT