ADVERTISEMENT

UAN से जुड़ गई गलत ID? ना हो परेशान, घर बैठे ऐसे करें डी-लिंक

EPFO ने एक सर्कुलर जारी किया. जिसमें स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है कि कैसे आप अपने UAN से दूसरे की ID डीलिंक कर सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:23 PM IST, 15 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अगर आपके PF अकाउंट में गलत ID जुड़ गई है तो परेशान ना हों. EPFO ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया है कि घर बैठे कैसे उस ID को अपने PF से डी-लिंक कर पाएंगे. जैसा आप जानते हैं कि कॉरपोरेट में काम कर रहे लोगों की सैलरी का एक पार्ट PF में जाता है. जब रिटारमेंट का समय आता है तब ये रकम पेंशन के तौर पर मिलती है. EPFO की तरफ से हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN नंबर मिलता है.

परेशानी तब होती है जब कई UAN नंबर किसी कर्मचारी के पास होते हैं, और किसी एक UAN से दूसरे की ID लिंक हो जाए. इस समस्या को देखते हुए EPFO ने सर्कुलर जारी किया. जिसमें स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है कि कैसे आप अपने UAN से दूसरे की ID डीलिंक कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके आधार को पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है.

ऐसे हटाएं किसी और की ID

  • EPFO के पोर्टल https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.

  • UAN, पासवर्ड से अपने आपको वेरिफाई कराएं.

  • वहां दिए sub-menu में सर्विस हिस्ट्री को सलेक्ट करें.

  • सलेक्ट करने के बाद वहां आपको अपनी UAN से जुड़ी ID मिल जाएंगी.

  • इसमें गलत ID के पास ही डी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • डी लिंक करने के बाद एक कनफर्मेशन के लिए मैसेज आएगा, ओके करें

  • इसके बाद वजह बताएं कि आखिर क्यों आप इस ID को डी लिंक कर रहे हैं.

  • सब्मित करते ही, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरिफाई करें.

  • वेरिफाई होने के बाद ही आपके UAN से वो आईडी डी लिंक हो जाएगी.

EPFO की सलाह, रखें सिर्फ एक UAN

आपको बताते चलें कि मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार, EPF सब्सक्राइबर को सिर्फ एक ही UAN मिलेगा. ऐसे में अगर आपके पास कई UAN हैं तो उन्हें एक ही UAN में मर्ज करा दें, जिससे आगे होने वाली समस्या से बचा जा सकेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT