नवंबर के लिए लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के आंकड़े आए हैं. नवंबर में LIC की प्रीमियम आय 27% घटी है, लेकिन ICICI प्रू लाइफ का प्रीमियम कलेक्शन 1.5 गुना बढ़ा. अच्छी बात ये है कि ज्यादातर निजी कंपनियों का प्रदर्शन सुधरा है.
आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के प्रीमियम में सालाना आधार पर 27% की कमी आई है. यानी नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में LIC का प्रीमियम 16,134 करोड़ रुपये से 27% गिरकर 11,751 करोड़ रुपये हो गया.
SBI लाइफ के प्रीमियम में पिछले नवंबर की तुलना में 8% का उछाल देखा गया है. SBI लाइफ का प्रीमियम नवंबर 2023 में 2,381 करोड़ रुपये था जो अब 2024 में बढ़कर 2,575 करोड़ रुपये हो गया है.
निजी इंश्योरेंस कंपनियों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसने प्रीमियम कलेक्शन में सालाना आधार पर 150% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का प्रीमियम पिछले साल के 1,291 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 3,221 करोड़ रुपये हो गया है.
आदित्य बिरला सन लाइफ के इंश्योरेंस प्रीमियम में 7% का उछाल आया है. कंपनी का टोटल कलेक्शन 471 करोड़ रुपये से बढ़कर 506 करोड़ हो गया है.
HDFC लाइफ में भी 13% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का प्रीमियम कलेक्शन बीते साल 2,160 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 2,442 करोड़ रुपये हो गया है.
दो इंश्योरेंस कंपनियों का नवंबर प्रीमियम कलेक्शन घटा है. कोटक महिंद्रा लाइफ के प्रीमियम में भी 17% की गिरावट दर्ज की गई है. सालाना आधार पर कंपनी की प्रीमियम 467 करोड़ रुपये से घटकर 564 करोड़ रुपये हो गया है.
बजाज एलाएंस के प्रीमियम में 11% कमी आई हैं. बीते साल नवंबर में जहां कुल कलेक्शन 738 करोड़ रुपये का था वहीं इस बार नवंबर में 659 करोड़ रुपये हो गया है.