ADVERTISEMENT

SIP Calculator: कैसे SIP में 2,000 रुपए के निवेश से बनेंगे 10 लाख रुपए? समझें पूरी कैलकुलेशन

SIP Calculator: SIP के जरिए आप एक बड़े अमाउंट को तो जनरेट करते ही हैं, वहीं अच्छे रिर्टन भी पा सकते हैं. SIP की खास बात ये कि यहां किए हुए निवेश और कमाए हुए प्रॉफिट दोनों पर चक्रवृद्धि ब्याज से रिटर्न मिलता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:04 PM IST, 22 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

SIP Calculator: अगर हम आपसे कहें कि सिर्फ हर महीने 2000 के निवेश से आप 10 लाख रुपए बना सकते हैं, तो आप इसे मजाक समझेंगे, पर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करने से ये संभव है. चलिए आपको बताते हैं कि इतनी कम रकम में कैसे लखपति बन सकते हैं? साथ ही क्या है SIP? कैसे ये काम करती है?

क्या है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)

SIP एक ऐसा प्लान होता है, जिसमें आप हर महीने एक रकम निवेश करते हैं. ये रकम 1 हजार रुपए भी हो सकती है या उससे ज्यादा भी. इस प्लान में कैसे रकम निवेश करनी है, इसका फैसला आपको करना होगा. जैसे हर महीने, 3 महीने में या एक साल में. लेकिन इसमें एक निश्चित तारीख पर ही रकम को निवेश किया जाता है.

SIP के जरिए आप एक बड़े अमाउंट को जेनरेट कर रहे हैं, वहीं अच्छे रिर्टन भी पा सकते हैं. SIP की खास बात ये कि यहां किए हुए निवेश और कमाए हुए प्रॉफिट दोनों पर चक्रवृद्धि ब्याज से रिटर्न मिलता है.

कैसे काम करती है SIP?

आप SIP में जो भी निवेश करते हैं, उस रकम को फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड में डालेगा. मान लीजिए आपने 1 हजार रुपए निवेश किए हैं, आपके फंड मैनेजर ने जिस म्यूचुअल फंड में ये पैसा लगाया है, उसकी नेट एसेट्स वेल्यू 20 रुपए है. तो आपको 1 हजार रुपए में उस म्यूचुअल फंड की 50 यूनिट मिलेंगी. अब जैसे-जैसे इस एसेट्स की NAV बढ़ेगी, वैसे-वेसे आपका रिर्टन भी बढ़ेगा.

2,000 रुपए की SIP से कैसे बनेंगे 10 लाख रुपए?

अब हम अपनी उस बात पर आते हैं कि कैसे 2 हजार रुपए के SIP निवेश से आप 10 लाख रुपए बना सकते हैं. मान लें कि आपको लगभग 12% का औसत सालाना रिटर्न मिलता है. तो आप लगभग 15 से 16 सालों में 10 लाख रुपए की धनराशि बना लेंगे. कैलकुलेशन कुछ इस तरह होगी:

  • निवेश: 2,000 रुपए/महीने

  • ब्याज: 12% सालाना

  • कुल निवेश: 3.6 लाख रुपये

  • कुल रिटर्न: 6.49 लाख रुपये

  • कुल धनराशि: 10.09 लाख रुपये

आपको बता दें कि यहां हमने 12% के रिटर्न के साथ आपको कैलकुलेशन करके बताया है. अगर ये रिर्टन ज्यादा हुआ तो 10 लाख के टारगेट पर आप जल्दी भी पहुंच सकते हैं. साथ ही अगर आप निवेश के अमाउंट को बढ़ा देते हैं, फिक्स किए हुए टाइम पर निवेश करते हैं, तो 10 लाख से भी ज्यादा रुपए आप कम सालों में कमा सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT