ADVERTISEMENT

सोना ही नहीं, गोल्‍ड ETF की चमक भी बढ़ी; 3 महीने में लोगों ने लगाए रिकॉर्ड ₹2,028 करोड़

ये लगातार चौथी तिमाही है, जब गोल्‍ड ETF में निवेश बढ़ा है. पिछली 4 तिमाहियों से पहले 3 तिमाही तक लगातार लोगों ने गोल्‍ड ETF से पैसे निकाले थे.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी07:42 PM IST, 12 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में सोने के भाव रिकॉर्ड तेजी पर हैं. बीते एक साल में देखें तो सोने की कीमतें करीब 21% बढ़ी है. इन दिनों गोल्‍ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है और इस तेजी का असर गोल्‍ड ETF में भी देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 3 महीन में लोगों ने गोल्‍ड ETF में खूब पैसे लगाए हैं.

इस साल जनवरी-मार्च के बीच निवेशकों ने गोल्‍ड ETF में रिकॉर्ड 2,028 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये लगातार चौथी तिमाही है, जब गोल्‍ड ETF में निवेश बढ़ा है. पिछली 4 तिमाहियों से पहले 3 तिमाही तक लगातार लोगों ने गोल्‍ड ETF से पैसे निकाले थे.

किस महीने कितने का निवेश?

AMFI डेटा के मुताबिक, गोल्‍ड ETF में बीते तीन महीने लोगों ने खूब निवेश किया. जनवरी में निवेशकों ने गोल्‍ड ETF में करीब 658 करोड़ रुपये लगाए.वहीं फरवरी में निवेशकों ने इसमें 997 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि मार्च में लोगों ने गोल्‍ड ETF में 373 करोड़ रुपये का निवेश किया.

3 तिमाही निगेटिव, 4 तिमाही पॉजिटिव

गोल्‍ड ETF में जुलाई 2022 से मार्च 2023 तक, 9 महीने में लोगों ने लगातार पैसे निकाले थे. AMFI डेटा के मुताबिक, इस दौरान लोगों ने गोल्‍ड ETF से कुल 785 करोड़ रुपये की निकासी की थी. वहीं अप्रैल-जून 2023 तिमाही से आंकड़ा पॉजिटिव हुआ, जिस दौरान लोगों ने 298 करोड़ रुपये का निवेश किया.

इसके बाद जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 1,659 करोड़ रुपये, अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 में 1,263 करोड़ और लगातार चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में लोगों ने गोल्‍ड ETF में 2,028 करोड़ रुपये डाले.

अब जरा गोल्‍ड ETF में निवेश के फायदों के बारे में जान लीजिए.

सोना भी 72,500 के पार

इन दिनों सोना रिकॉर्ड तेजी पर है. MCX पर सोना के जून वायदा ने 72678 रुपये/10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. फिलहाल सोना 900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ 72,560 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. केडिया एडवायजरी के MD अजय केडिया के मुताबिक, सोना अभी कुछेक और रिकॉर्ड बना सकता है, उसके बाद मार्केट करेक्‍ट होने की संभावना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT