ADVERTISEMENT

देश के लिए बड़ी खुशखबरी, जुलाई में नौकरियों में आया बड़ा उछाल

जुलाई में भारत में सभी सेक्टर्स में हायरिंग बढ़ी. एक महीने में काम पर रखे गए लोगों की संख्या में 11.4% की ग्रोथ देखी गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:26 PM IST, 05 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जुलाई 2024 में देश में रोजगार को लेकर अच्छी स्थिति रही. नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स (Naukri JobSpeak Index) के मुताबिक, जुलाई 2024 में भारत की व्हाइट कॉलर हायरिंग बढ़कर 2877 पॉइंट हो गई, जो जून 2023 में 2582 पॉइंट और जुलाई 2023 में 2573 पॉइंट थी. जुलाई 2023 में IT स्पेस में भर्ती की धीमी गति के कारण हायरिंग एक्टिविटी काफी हद तक कम हो गई थी. बायोटेक और FMCG ने 26% YoY ग्रोथ देखी, रियल एस्टेट जो 23% और AI- ML (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग) सेगमेंट थे, जिन्होंने जून के महीने में गिरावट के मुकाबले सालाना 47% की ग्रोथ देखी.

IT सेक्टर और GCC में क्या रही एक्टिविटी

ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर्स (Global Capacity Centers) में हायरिंग में साल-दर-साल 12% की ग्रोथ देखी गई, जबकि IT और सॉफ्टवेयर सर्विसेज सेक्टर में 17% की ग्रोथ देखी गई.

रोजगार के लिहाज से गुजरात सबसे आगे

मेट्रो शहरों में पुणे और दिल्ली ने भर्ती में 21% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि मुंबई और बैंगलोर ने सबसे कम 14% की ग्रोथ दर्ज की. राजकोट, जामनगर और बड़ौदा में क्रमश: 39%, 38% और 25% की ग्रोथ दर्ज की गई. हैदराबाद ने 19% की वृद्धि दर्ज की और हॉस्पिटैलिटी 76%, बीमा 71%, BPO 52% और तेल और गैस 44% सहित कई प्रमुख उद्योगों में रोजगार के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा.

अनुभव के हिसाब से हायरिंग

16 सालों से अधिक अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए टॉप लेवल पर अधिकांश भर्ती देखी गई, हालांकि कम से कम अनुभव वाले उम्मीदवारों, यानी 3 सालों से कम के उम्मीदवारों ने जून 2023 की तुलना में नौकरी के अवसरों में 7% की ग्रोथ देखी.

क्या है नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स?

नौकरी जॉबस्पीक हर महीने भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और Naukri.com के डेटाबेस पर नई नौकरी लिस्टिंग और हायरिंग एक्टिविटी को बताता है. जॉबस्पीक इंडेक्स इंडस्ट्री, शहरों और अनुभव सहित कई आयामों में हायरिंग एक्टिविटी को कैप्चर करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT