ADVERTISEMENT

CPI Data: अप्रैल में CPI महंगाई दर 4.7% रही, 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई

मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% रही थी, जबकि फरवरी में 6.44% और जनवरी में 6.52% रही थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:36 PM IST, 12 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.7% पर रही है, जो कि 18 महीने का सबसे निचला स्तर है. मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% रही थी.

इसके पहले फरवरी में 6.44% और जनवरी में 6.52% रही थी. पिछले साल दिसंबर 2022 में रिटेल महंगाई दर 5.72% और नवंबर में 5.88% थी. नवंबर 2021 में महंगाई दर 4.91% और दिसंबर 2021 में 5.66% रही थी.

गांव से लेकर शहर तक घटी महंगाई

कोर महंगाई दर 5.8% से घटकर 5.2% रही. फूड इंफ्लेशन रेट 3.84% रहा जो मार्च में 4.79% था. रूरल और अर्बन इंफ्लेशन में भी कमी दर्ज की गई है. अप्रैल में रूरल इंफ्लेशन रेट 4.68% रहा जो मार्च में 5.51% फीसदी रहा था. वहीं अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.85% रहा जो मार्च में 5.89% रहा था.

किस चीज की कितनी महंगाई?

  • खाद्य महंगाई मार्च के 4.79% से घटकर 3.84%

  • अनाज की महंगाई मार्च के 15.27% से घटकर 13.67%

  • सब्जियों की महंगाई मार्च के -8.51% से बढ़कर -6.50%

  • ऑयल और फैट्स की महंगाई मार्च के -7.86% से घटकर -12.33%

  • मीट और मछली की महंगाई मार्च के -1.42% से बढ़कर -1.23%

  • अंडों की महंगाई मार्च के 4.41% से घटकर 3.10%

  • दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई मार्च के 9.31% से घटकर 8.85%

  • दालों की महंगाई मार्च के 4.33% से बढ़कर 5.28%

  • कपड़ों और फुटवियर की महंगाई मार्च के 8.18% से घटकर 7.47%

  • घरों की महंगाई जनवरी के 4.96% से घटकर 4.91%

  • फ्यूल और लाइट की महंगाई 8.91% से घटकर 5.52%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT