महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है. अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.7% पर रही है, जो कि 18 महीने का सबसे निचला स्तर है. मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% रही थी.
इसके पहले फरवरी में 6.44% और जनवरी में 6.52% रही थी. पिछले साल दिसंबर 2022 में रिटेल महंगाई दर 5.72% और नवंबर में 5.88% थी. नवंबर 2021 में महंगाई दर 4.91% और दिसंबर 2021 में 5.66% रही थी.
कोर महंगाई दर 5.8% से घटकर 5.2% रही. फूड इंफ्लेशन रेट 3.84% रहा जो मार्च में 4.79% था. रूरल और अर्बन इंफ्लेशन में भी कमी दर्ज की गई है. अप्रैल में रूरल इंफ्लेशन रेट 4.68% रहा जो मार्च में 5.51% फीसदी रहा था. वहीं अर्बन इंफ्लेशन रेट 4.85% रहा जो मार्च में 5.89% रहा था.
खाद्य महंगाई मार्च के 4.79% से घटकर 3.84%
अनाज की महंगाई मार्च के 15.27% से घटकर 13.67%
सब्जियों की महंगाई मार्च के -8.51% से बढ़कर -6.50%
ऑयल और फैट्स की महंगाई मार्च के -7.86% से घटकर -12.33%
मीट और मछली की महंगाई मार्च के -1.42% से बढ़कर -1.23%
अंडों की महंगाई मार्च के 4.41% से घटकर 3.10%
दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई मार्च के 9.31% से घटकर 8.85%
दालों की महंगाई मार्च के 4.33% से बढ़कर 5.28%
कपड़ों और फुटवियर की महंगाई मार्च के 8.18% से घटकर 7.47%
घरों की महंगाई जनवरी के 4.96% से घटकर 4.91%
फ्यूल और लाइट की महंगाई 8.91% से घटकर 5.52%