May IIP Data: देश के औद्योगिक उत्पादन (Indian Industrial Output) में मई में 5.9% की ग्रोथ हुई है. ये 2024 में किसी भी महीने की अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ है.
इन आंकड़ों को केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जारी किया है.
इससे पहले अप्रैल में IIP ग्रोथ 5% रही थी. जबकि मार्च में IIP ग्रोथ 4.9%, फरवरी में 5.7%, जनवरी में IIP दर 3.8% रही थी, जिसे बाद में संशोधित कर 4.13% कर दिया गया था.
माइनिंग आउटपुट ग्रोथ: 6.6%
मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 4.6%
इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: 13.7%
प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 7.3%
कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 2.5%
इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 6.9%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 12.3%
कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 2.3%