ADVERTISEMENT

India Forex Reserves Decline: फॉरेक्स रिजर्व घटकर $589.138 बिलियन हुआ, लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट - RBI

26 मई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार $4.339 बिलियन घटकर $589.138 बिलियन पर आया: RBI
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:33 PM IST, 02 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश का फॉरेक्स रिजर्व (Forex Reserves) लगातार दूसरे हफ्ते घट गया है. ये जानकारी RBI ने शुक्रवार को अपनी वीकली रिपोर्ट में दी है.

रिजर्व बैंक के मुताबिक 26 मई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार $4.339 बिलियन घटकर $589.138 बिलियन पर आ गया है. ये लगातार दूसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. इसके पिछले हफ्ते में भी फॉरेक्स रिजर्व $6.052 बिलियन घटकर $593.477 बिलियन पर आ गया था.

इसके अलावा गोल्ड रिर्जव (Gold reserves) भी $225 मिलियन घटकर $44.902 बिलियन हो गया है.

अक्टूबर 2021 में देश का फॉरेक्स रिजर्व, अपने उच्चतम स्तर यानी $645 बिलियन पर पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद से ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच, RBI ने भारतीय करेंसी को सपोर्ट करने के लिए फॉरेक्स रिजर्व खर्च किया.

RBI ने अपनी वीकली रिपोर्ट में ये भी बताया है कि फॉरेन करेंस एसेट जो कि फॉरेक्स रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा होता है उसमें भी $4.014 बिलियन की गिरावट आई है और ये अब $520.931 बिलियन पर आ गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT