ADVERTISEMENT

October Trade Data: अक्टूबर में व्यापार घाटा मासिक आधार पर बढ़ा; लेकिन एक्सपोर्ट में 17% (YoY) का शानदार उछाल

अगर हम सर्विसेज और मर्चेंडाइज को मिलाकर ओवरऑल एक्सपोर्ट को देखें तो अक्टूबर में इसमें 19.46% का इजाफा दर्ज किया गया है.
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी03:26 PM IST, 14 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अक्टूबर में मासिक आधार पर भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा बढ़ा है. सितंबर में 20.8 बिलियन डॉलर के स्तर से बढ़कर ये अक्टूबर में 27.14 बिलियन डॉलर रहा. हालांकि इस दौरान सालाना आधार पर एक्सपोर्ट में करीब 17% का अच्छा इजाफा दर्ज किया गया.

अगर हम सर्विसेज और मर्चेंडाइज को मिलाकर ओवरऑल एक्सपोर्ट को देखें तो अक्टूबर में इसमें भी 19.46% का इजाफा दर्ज किया गया है. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग में अक्टूबर का ट्रेड डेटा जारी किया है.

अक्टूबर में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट

  • अक्टूबर में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 17.25% (YoY) के इजाफे के साथ 39.20 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

  • अक्टूबर में मर्चेंडाइज इंपोर्ट 3.88% (YoY) की ग्रोथ के साथ 66.34 बिलियन डॉलर रहा.

सर्विसेज एक्सपोर्ट-इंपोर्ट

  • 2024 अक्टूबर में सर्विसेज एक्सपोर्ट 34.02 बिलियन डॉलर का रहा. जबकि 2023 अक्टूबर में ये 28.05 बिलियन डॉलर का था. करीब 6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ.

  • 2024 अक्टूबर में सर्विसेज इंपोर्ट 17 बिलियन डॉलर रहा. जबकि 2023 अक्टूबर में ये 13.46 बिलियन डॉलर था.

ओवरऑल ट्रेड (मर्चेंडाइज+सर्विसेज)

अक्टूबर 2024 में 73.21 डॉलर का ओवरऑल ट्रेड एक्सपोर्ट रहा, जबकि ओवरऑल इंपोर्ट 83.33 बिलियन डॉलर का रहा. इस हिसाब से व्यापार घाटा 10.12 बिलियन डॉलर रहा.

अप्रैल-अक्टूबर 2024 में कैसा रहा व्यापार?

  • अगर अप्रैल-अक्टूबर की अवधि को लें, तो भारत का ओवरऑल ट्रेड एक्सपोर्ट 468.27 बिलियन डॉलर का रहा है. जबकि 2023 में इसी अवधि में ओवरऑल ट्रेड एक्सपोर्ट 436.48 बिलियन डॉलर का था. मतलब 7.28% की ग्रोथ हुई.

  • अप्रैल-अक्टूबर 2024 में ओवरऑल ट्रेड इंपोर्ट 531.51 बिलियन डॉलर रहा. जबकि इसी अवधि में 2023 में ओवरऑल ट्रेड इंपोर्ट 496.50 बिलियन डॉलर का रहा था. मतलब यहां भी 7% की ग्रोथ है.

  • इस दौरान मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 3.18% (YoY) की ग्रोथ के साथ 252.28 बिलियन डॉलर का रहा. जबकि मर्चेंडाइज इंपोर्ट 5.77% (YoY) की ग्रोथ के साथ 416.93 बिलियन डॉलर का रहा.

किन चीजों का ज्यादा एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करता है भारत?

इस अवधि में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट इंजीनियरिंग गुड्स (67.49 बिलियन डॉलर) का किया गया. इसके बाद पेट्रोलियम (40.94 बिलियन डॉलर), इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (19 बिलियन डॉलर), ज्वेलरी और रत्न (17.17 बिलियन डॉलर) में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया.

वहीं टॉप-5 इंपोर्ट की बात की जाए तो भारत ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 की अवधि में सबसे ज्यादा पेट्रोलियम, क्रूड प्रोडक्ट्स (107 बिलियन डॉलर), इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (56 बिलियन डॉलर), गोल्ड (34 बिलियन डॉलर) मशीनरी, इलेक्ट्रिकल एंड नॉन इलेक्ट्रिकल (30.61 बिलियन डॉलर), कोल और कोक (19.76 बिलियन डॉलर) का आयात किया.

कौन हैं भारत के सबसे बड़े एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पार्टनर

अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में भारत ने सबसे ज्यादा माल अमेरिका (47 बिलियन डॉलर), UAE (21 बिलियन डॉलर), नीदरलैंड (15.10 बिलियन डॉलर), ब्रिटेन (8.69 बिलियन डॉलर) और सिंगापुर (8.47 बिलियन डॉलर) को एक्सपोर्ट किया.

वहीं अगर इंपोर्ट पार्टनर्स की बात करें, तो भारत ने सबसे ज्यादा माल चीन (66 बिलियन डॉलर) से मंगाया. इसके बाद रूस (39 बिलियन डॉलर), UAE (39 बिलियन डॉलर), USA (26 बिलियन डॉलर) और इराक (16.99 बिलियन डॉलर) से आयात किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT