जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024) में तीसरे चरण में 65.65% वोटिंग हुई है. तीसरे और अंतिम चरण के तहत विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान हुआ है. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
इलेक्शन कमीशन की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटर टर्नआउट सांबा जिले में 73.45% दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम बारामूला में रहा, जहां 55.73% वोटिंग हुई.
इसके अलावा जम्मू जिले में 66.79%, कुपवाड़ा में 62.76% और उधमपुर में 72.91% मतदान दर्ज किया गया.
इस चरण में 40 में से करीब 24 सीटें जम्मू डिवीजन में थीं. जबकि 16 सीटें कश्मीर डिवीजन में थीं.
इससे पहले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर 57.31% वोटर टर्नआउट रहा था. जबकि पहले चरण में 61.38% मतदान हुआ था. पहले चरण के तहत 18 सितंबर को 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी.
अगर पिछले चुनाव की बात करें, तो 2014 विधानसभा इलेक्शन में 40 सीटों (जिनमें तीसरे चरण में वोटिंग हुई) पर सबसे अच्छा प्रदर्शन BJP का रहा था, पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं.
महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली PDP ने 7 सीटें जीती थीं, फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 5 और कांग्रेस ने 2 व अन्य के खाते में 8 सीटें गई थीं. इन 18 सीटों ने BJP की राज्य में कुल 25 सीटों पर जीत में अहम योगदान निभाया था, जिसके बाद BJP ने PDP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
बता दें ये राज्य में आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पहले विधानसभा चुनाव हैं. इससे पहले राज्य में 2019 और 2020 में क्रमश: ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए थे.