ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव फेज 1: 10 में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति

करीब 28% उम्मीदवारों ने अपनी एसेट के मुताबिक खुद को करोड़पति बताया है.
NDTV Profit हिंदीशुभायन भट्टाचार्य
NDTV Profit हिंदी07:41 PM IST, 09 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चुनाव सिर पर है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि वो जिन लोगों को चुन रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, किसके पास कितना पैसा और कौन गुदड़ी के लाल हैं.

अगर पहले फेज पर नजर डालें तो हर 10 में करीब 3 उम्मीदवार करोड़पति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़ों पर नजर डालें, तो करीब 28% उम्मीदवारों ने अपनी एसेट के मुताबिक खुद को करोड़पति बताया है.

क्या है पूरा आंकड़ा

पहले चरण में होने वाले मतदान में कुल 1,618 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं, जिनमें 450 करोड़पति हैं. इनमें भी 139 के पार 2 से 5 करोड़ रुपये और 193 के पास 5 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा की संपत्ति है.

पार्टियों का हिसाब

बड़ी पार्टियों पर नजर डालें तो RJD के सभी 4 उम्मीदवार, AIADMK के 36 में 35, DMK के 22 में 21, BJP के 77 में 69, कांग्रेस के 56 में 49 और TMC के 5 में 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं. BSP के 86 में से 18 उम्मीदवार ने खुद को करोड़पति बताया है.

ये आंकड़े पहले चरण में 21 राज्यों में होने वाले चुनाव में 1,625 में 1,618 उम्मीदवारों का डेटा निकालकर बनाया गया है.

सबसे अमीर कौन?

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से इस बार नकुल नाथ को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने 717 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है, जो पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदावार हैं. नकुल नाथ के पास 668 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

नकुल नाथ के बाद AIADMK के अशोक कुमार का नाम आता है, जिन्होंने इरोड (Erode) सीट से पर्चा भरा है. उनके पास 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर BJP कैंडिडेट देवनाथन यादव टी के पास 304 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

पहले चरण के कैंडिडेट्स के पास औसतन संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये की है.

पार्टी के आधार पर नजर डालें, तो 36 AIADMK कैंडिडेट के पास औसतन 35.61 करोड़ रुपये, 22 DMK कैंडिडेट के पास 31.22 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

56 कांग्रेस कैंडिडेट का पास औसतन 27.79 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं, BJP कैंडिडेट के पास औसतन 22.37 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

RJD के 4 उम्मीदवारों के पास औसतन 8.93 करोड़ रुपये और SP कैंडिडेट के पास 6.67 करोड़ रुपये की औसतन संपत्ति है.

आपराधिक मुकदमे वाले कितने उम्मीदवार?

हर छठवें उम्मीदवार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है. 1,618 उम्मीदवारों में 252 यानी कुल 16% के ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. ADR रिपोर्ट के मुताबिक, 161 के ऊपर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और 15 को दोषी भी करार दिया गया है.

7 चरण में चुनाव

19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरण में भारत के लोकसभा चुनाव होंगे. 4 जून को इसके नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, 97 करोड़ मतदाता इस बार के चुनाव में हिस्सेदारी करेंगे.

पहला चरण (19 अप्रैल, 102 सीटें)

  1. अरुणाचल प्रदेश (2/2)

  2. असम (5/14)

  3. बिहार (4/40)

  4. छत्तीसगढ़ (1/11)

  5. मध्य प्रदेश (6/29)

  6. महाराष्ट्र (5/48)

  7. मणिपुर (2/2)

  8. मेघालय (2/2)

  9. मिजोरम (1/1)

  10. नगालैंड (1/1)

  11. राजस्थान (12/25)

  12. सिक्किम (1/1)

  13. तमिलनाडु (39/39)

  14. त्रिपुरा (1/2)

  15. उत्तर प्रदेश (8/80)

  16. उत्तराखंड (5/5)

  17. पश्चिम बंगाल (3/42)

  18. अंडमान और निकोबार (1/1)

  19. जम्मू और कश्मीर (1/5)

  20. लक्षद्वीप (1/1)

  21. पुडुचेरी (1/1)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT