अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीन को जंग की चेतावनी दी है. बाइडेन ने कहा कि अगर दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन, फिलीपींस के जहाजों पर हमला करता है, तो अमेरिका को जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
बीते हफ्ते के आखिर में विवादित क्षेत्र में फिलीपींस और चीन के बीच दो जगह झड़प हुई हैं.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में जो बाइडेन ने कहा, 'पिछले हफ्ते जब हमारे फिलीपीनी दोस्त दक्षिण चीन सागर में अपने EEZ में एक रुटीन रिसप्लाई मिशन कर रहे थे, तब चीन के जहाजों ने खतरनाक बर्ताव किया.'
बाइडेन ने आगे कहा, 'मैं बहुत साफ कहना चाहता हूं कि फिलीपींस के लिए अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता पर कोई समझौता नहीं हो सकता. फिलीपींस के किसी भी एयरक्राफ्ट, जहाज या सशस्त्र सेना पर कोई भी हमला हमारी फिलीपींस के साथ डिफेंस ट्रीटि को एक्टिव कर देगा.'
रविवार को चीन के एक कोस्ट गार्ड बोट की फिलीपींस की रिसप्लाई बोट से टकरा गई. दरअसल फिलीपींस की बोट 'सेकंड थॉमस शोल' में एक शिप BRP सिएरा माद्रे को सप्लाई पहुंचाने के लिए जा रही थी. सिएरा माद्रे विवादित क्षेत्र में बीते दो दशकों से जमीन में धंसी हुई है.
चीन का आरोप है कि ये शिप जानबूझकर विवादित क्षेत्र में धंसाई गई है. इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता रहा है. इसके पास स्थित मिसचीफ रीफ पर चीन के कब्जे के बाद फिलीपींस ने ये शिप तैनात की थी.
दो घंटे बाद चीन की एक मैरीटाइम मिलिशिया बोट ने फिलीपींस की एक दूसरी बोट को उसी इलाके में टक्कर मार दी. फिलीपींस की ये बोट भी सिएरा माद्रे को सप्लाई पहुंचाने के लिए जा रही थी.