PM Modi address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने और इसके स्थगित होने के बाद सोमवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने इस संबोधन में सेना, खुफिया विभाग का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल किया है. उन्होंने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश का हर वर्ग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था और सेना की कार्रवाई के हर आतंकवादी जान गया है कि देश की बेटियों के माथे से सिंदूर पोंछने का क्या परिणाम होता है.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की बड़ी कार्यवाही करते हुए कई आतंकियों को ढ़ेर किया. इसके बाद दोनों ही देशों के बीच तनाव वाला माहौल बन गया था. हालांकि शनिवार को दोनों के बीच सीजफायर हुआ. इसके बाद आज देश को पीएम मोदी ने संबोधित किया. आपको बताते चलें कि पिछले 3 दिन से लगातार DGMO हालात की जानकारी देश को दे रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. हर नागरिक की ओर से हम भारतीय सशस्त्र सेनाओं को सलाम करते हैं. आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की उनकी पत्नियों और बच्चों के सामने निर्मम हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, सारे नागरिक, हर वर्ग एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए उठा खड़ा हुआ.'
पीएम मोदी बोले, 'हमने आंतक को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को हर छूट दी. अब आतंकी जान चुके हैं कि हमारी बेटियों के सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. भारत की सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है.'
जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला तो आतंक की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौंसला भी हिल गया. दुनिया में कहीं भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सभी के तार कहीं ना कहीं आतंक के इन ठिकानों से जुड़ते रहे हैं.
आतंकियों ने हमारे बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, तो हमने उनके अड्डे उड़ा दिए. भारत ने 100 से ज्यादा आतंकवादी एक झटके में खत्म किए. भारत की इस कार्यवाही से पाकिस्तान हताशा में घिर गया था. इसी बौखलाहाट में पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, पर भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया. हमने सटीकता से हमला किया है.
पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई कि अब कोई उसकी तरफ से कोई हमला नहीं होगा. पाकिस्तान पर जबावी कार्यवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, हम अपनी शर्तों पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
पीएम बोले, 'ऑपरेशन सिंदूर से हमारे आधुनिक हथियारों की ताकत देख ली है. ये युग युद्ध का नहीं है, मगर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. जिस तरह पाकिस्तान आतंक की पनाहगाह बन रहा, एक दिन यही पाकिस्तान का खा जाएगा'
पीएम ने पाकिस्तान से बातचीत पर कहा कि, 'टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेरर और पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी'