Photo Credit: X/@iChiragPaswan/NarendraModi

पुराना इतिहास, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में क्या है खास?

नए कैंपस का उद्घाटन

PM मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, विदेश मंत्री S जयशंकर समेत 17 देशों के राजदूत शामिल हुए.

Photo Credit: X/@NarendraModi

2017 में हुई यूनिवर्सिटी के निर्माण की शुरुआत 

नई यूनिवर्सिटी ने 2014 में 14 छात्रों के साथ एक अस्थायी कैंपस में पढ़ाना शुरू किया था. यूनिवर्सिटी के निर्माण की शुरुआत 2017 में हुई. भारत के अलावा इस यूनिवर्सिटी में 17 देश भी भागीदार हैं.

Photo Credit: X/@iChiragPaswan

2010 में स्थापित की गई थी यूनिवर्सिटी

दरअसल नालंदा यूनिवर्सिटी को संसद में कानून बनाकर स्थापित किया गया था. कानून के मुताबिक ये राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान है.

Photo Credit: X/@NarendraModi

40 क्लासरूम

नया कैंपस ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय की जगह पर बनाया गया है. इस केंद्रीय यूनिवर्सिटी में दो अकादमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम हैं.

Photo Credit: X/NarendraModi

दो ऑडिटोरियम

नालंदा विश्वविद्यालय में 1900 छात्रों के बैठने की क्षमता है. यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरियम और 550 छात्रों की क्षमता वाला स्टूडेंट हॉस्टल भी है.

Photo Credit: X/@NarendraModi

नेट जीरो ग्रीन कैंपस

455 एकड़ के इस कैंपस में इंटरनेशनल सेंटर, एम्पीथिएटर, फैकल्टी क्लब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस नेट जीरो ग्रीन कैंपस है. कैंपस सोलर पावर की बढ़िया व्यवस्था है, साथ ही पीने के पानी का ट्रीटमेंट प्लांट भी है.

Photo Credit: X/@NarendraModi

Go To Homepage