Photo Credit: X/@bhash

Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में की बंपर कटौती, जानिए कितनी है कीमत?

दाम 10 हजार रुपये कम किए

ओला (Ola) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती की है. Ola S1X के सभी वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये कम किए गए हैं.

Photo Credit: X/@bhash

Ola S1X के घटे दाम

Ola S1X  के तीन बैटरी वेरिएंट मार्केट में मौजूद है. अब इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस अब 69,999 रुपये से शुरू है. 

Photo Credit: X/@bhash

3kWh वेरिएंट में ₹5,000 की कटौती

OLA S1 X+ 3kWh वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती हुई है. इस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये थी, जो कि अब 84,999 रुपये हो गई है.

Photo Credit: X/@bhash

कितने में लॉन्च हुआ था स्‍कूटर

ओला ने S1 एक्स मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था.

Photo Credit: X/@bhash

भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी

15 अप्रैल को ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके ओला S1X की नई कीमतों के बारे में बताया है.

Photo Credit: X/@bhash

Go To Homepage