Photo Credit: X/ECI

खो गया वोटर कार्ड तो न लें कोई टेंशन, ऐसे घर के पते पर आ जाएगा कार्ड

वोटर्स के लिए EC की वेबसाइट

चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर ID कार्ड से जुड़ी समस्‍याओं के समाधान के लिए https://voters.eci.gov.in/login पोर्टल बना रखा है. आप अपना दूसरा वोटर ID कार्ड (Duplicate Voter ID Card Apply Process) बनवा सकते हैं.

Photo Credit: X/ECI

ऑनलाइन वोटर ID कार्ड कैसे बनवाएं?

नई वोटर ID के लिए https://voters.eci.gov.in/login पर जाकर लॉगिन करना होगा. आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

Photo Credit: X/ECI

OTP पर क्लिक करना होगा

साइन अप करने के बाद अपना मोबाइल नंबर या वोटर ID कार्ड नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें. सारी डिटेल भरने के बाद आपको रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.

Photo Credit: X/ECI

फॉर्म नंबर 8 भरने का विकल्‍प

नया पेज खुलेगा, जहां फॉर्म नंबर 8 भरने का विकल्‍प होगा. इस पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी. अपनी वोटर ID मंगवानी है तो सेल्‍फ (Self) या फिर घर के दूसरे सदस्‍य की मंगवानी है तो अदर इलेक्टर (Other Elector) पर क्लिक करें.

Photo Credit: X/ECI

इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट कर क्लिक करें

सारा डेटा देखने और चेक करने के बाद आप इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट वोटर कार्ड कर क्लिक करें. इसके बाद ऑप्शन A, B, C या D में से अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्‍शन चुनकर और कैप्‍चा कोड भर कर सब्मिट कर दें.

Photo Credit: X/ECI WEBSITE

घर के पते पर आ जाएगा कार्ड

डिटेल सब्मिट करने के बाद आपकी डिटेल्‍स स्‍क्रीन पर दिख जाएगी और कुछ दिनों के भीतर आपके घर के पते पर वोटर ID कार्ड आ जाएगा.

Photo Credit: X/ECI WEBSITE

Go To Homepage