Photo Credit: Canva

अक्टूबर में महंगाई ने दिया झटका! WPI 2.36% रहा, जानें वजह

थोक महंगाई बढ़ी

रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई भी बढ़ी है. अक्टूबर में WPI 1.84% से बढ़कर 2.36% रहा है, जो 4 महीने की उच्चतम स्तर है.

Photo Credit: Canva

रिटेल महंगाई भी बढ़ी है

इससे पहले मंगलवार को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए थे. अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर 6.21% रही है, जो 14 महीने का उच्चतम स्तर है. 

Photo Credit: Envato

खाद्य महंगाई बढ़ी

अक्टूबर में फूड आर्टिकल्स की महंगाई बढ़ी है, जिसके चलते खाद्य महंगाई दर सितंबर में 11.5% के स्तर से बढ़कर अक्टूबर में 13.54% हो गई.

Photo Credit: Canva

सब्जियां भी हुईं महंगी

सब्जियों की थोक महंगाई सितंबर में 48.73% से बढ़कर अक्टूबर में 63.04% हो गई है.

क्यों बढ़ी महंगाई?

महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक मेटल्स, मशीनरी-इक्विपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स, सेमी ट्रेलर्स वगैरह के निर्माण में बढ़ी लागत है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage