Monsoon Session: लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में पेश हुआ इकोनॉमिक सर्वे, FY25 में GDP में गिरावट का अनुमान! NEET मामले पर सदन में हंगामा

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. इससे पहले आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया.

Parliament Monsoon Session (Source: NDTV Gfx)
LIVE FEED

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन देश का इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey of India) पेश किया गया. मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करेंगी.

NEET पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की, विपक्ष की तैयारी को देखते हुए में संसद में हंगामे के आसार पहले से थे. और अब यही देखने को मिल रहा है.

इकोनॉमिक एडवाइजर V. अनंत नागेश्वरन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

V. अनंत नागेश्वरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि

  • रियल GDP महामारी से पहले स्तर से 20% ज्यादा है

  • प्राइवेट कैपेक्स में सुधार हुआ है और ये बढ़ रहा है

राज्‍यसभा में पेश हुआ इकोनॉमिक सर्वे 

लोकसभा के बाद अब संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा में केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश किया. बता दें कि इस वित्त वर्ष यानी FY25 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान को 8.5% से घटा कर 6.5-7% कर दिया गया है.

NEET पेपर लीक मामले पर हंगामा

लोकसभा में विपक्ष ने NEET पेपर लीक के मामले पर हंगाम किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय परीक्षा सिस्टम को एक धोखाधड़ी बताते हुए कहा, 'लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा सिस्टम को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है.'

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब में कहा, '...पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है. ये (NEET) मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं.

उन्होंने कहा, '...विपक्ष के नेता का ये कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है... मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं.'

राहुल गांधी के अलावा SP प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर सवाल किया तो शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में उनके शासनकाल में पेपर लीक की घटनाओं पर घेरा.

Economic Survey: पेट्रोल-डीजल और LPG सस्ता हुआ

  • ग्लोबल एनर्जी प्राइस इंडेक्स में FY24 के दौरान तेज गिरावट देखने को मिली

  • सरकार ने LPG, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया

  • इसका नतीजे ये हुआ कि रिटेल ईंधन महंगाई दर FY24 में नीचे बनी रही

  • अगस्त 2023 में, LPG कीमतों में 200 रुपये/सिलेंडर की कटौती की गई थी

  • मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये/लीटर की कटौती की

  • पेट्रोल-डीजल की रिटेल महंगाई भी मार्च 2024 में डिफ्लेशन जोन में चली गई

Economic Survey: बैंकों का शानदार प्रदर्शन

  • भारत के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने FY24 में शानदार प्रदर्शन किया है

  • बैंकों के लोन में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली, ग्रॉस और नेट NPA कई साल के निचले स्तरों पर हैं

  • बैंकों की एसेट क्वालिटी सुधरी, ये सरकार के एक स्वस्थ बैंकिंग सेक्टर के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है

  • प्राइमरी कैपिटल मार्केट ने FY24 के दौरान 10.9 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निर्माण किया

Economic Survey: महंगाई का दबाव

  • वैश्विक और सप्लाई चेन की चिंताओं, मॉनसून की अनिश्चतता से महंगाई पर दबाव

  • प्रशासनिक और मॉनिटरी पॉलिसी से महंगाई के संकट से चतुराई से निपटा गया

  • FY23 में औसत 6.7% के बाद, रिटेल महंगाई FY24 में घटकर 5.4% हो गई

Economic Survey: निजी निवेश ने दिया पूंजी निर्माण को बढ़ावा 

  • कैपेक्स पर सरकार के जोर और लगातार बढ़ते निजी निवेश ने पूंजी निर्माण को बढ़ावा दिया

  • FY24 में रियल ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन में 9% की ग्रोथ देखने को मिली

  • FY24 में IT सेक्टर में नियुक्तियां काफी धीमी हुईं. हायरिंग में और गिरावट भले न आए, लेकिन तेजी की भी उम्मीद नहीं.

Economic Survey: अर्थव्यवस्था के 8.2% से बढ़ने का अनुमान

  • FY24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8.2% से बढ़ने का अनुमान.

  • FY25 में 6.5% से 7% GDP ग्रोथ का अनुमान.

  • FY24 में ऊंची ग्रोथ पिछले दो वित्त वर्षों में 9.7% और 7% की ग्रोथ रेट के बाद आई.

  • मुख्य महंगाई दर काफी हद तक काबू में है, हालांकि कुछ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर ऊंची है.

  • FY23 की तुलना में FY24 में व्यापार घाटा कम था, और चालू खाता घाटा (CAD) GDP का लगभग 0.7% है.

  • FY24 में सरकारी खर्च FY21 में 17.7% से घटकर GDP का 15% हो गया.

  • FY24 में कॉन्सटैंट प्राइस पर कुल टैक्स 19.1% बढ़ा.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई सारे कदम उठाए गए हैं: FM

FM सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सरकार ने कई सारे कदम उठाए हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में लोकसभा को इन कदमों की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा,

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई सारे कदम उठाए गए हैं

  • 63 गतिविधियों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है

  • कंपनियां अब कंप्लायंस की चिंता से मुक्त होकर काम कर रही हैं

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम को तैयार किया गया है

भारतीय इकोनॉमी मजबूत और बेहतर स्थिति में है :CEA

चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने बताया कि

  • भारतीय इकोनॉमी मजबूत और बेहतर स्थिति में है

  • भारतीय इकोनॉमी ने जियोपॉलिटिकल चुनौतियों का मजबूती से सामना किया

  • FY24 में निजी निवेश बढ़ा, मगर धीमी रफ्तार से

  • FY14 से FY22 के बीच फैक्ट्री जॉब्स में सालाना 3.6% की बढ़ोतरी

  • ग्लोबल डिमांड को लेकर अनिश्चितता बरकरार

वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश कर दिया है. इस बीच संसद में NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर हंगामा हो रहा है. 

PM मोदी के संबोधन की अहम बातें 

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पक्ष और विपक्ष के सांसदों से देश के लिए साथ मिल कर काम करने की अपील की. उन्‍होंने विपक्ष से अपील की कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करें.

पढ़ें उनके संबोधन की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

  • ये गर्व का पल है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है.

  • ये बजट अमृतकाल का एक महत्वपूर्ण बजट है, ये हमारे 5 साल के कार्यकाल की दिशा तय करेगा.

  • देश 8% की ग्रोथ से आगे बढ़ रहा है. ये बजट विकसित भारत की नींव रखेगा.

  • सभी सांसदों से अपील है कि हम सभी को अगले 5 वर्ष देश के लिए लड़ना है. सभी पार्टियां दल की राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.

  • ये बजट विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा. 2047 तक विकसित भारत के लिए पूरी ताकत के साथ काम करें.

  • देश के किसान और युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएं.

  • 2014 के बाद कुछ दलों ने नकारात्मक राजनीति की, जिसकी वजह से कई सांसदों को अपने क्षेत्र की बात कहने का मौका नहीं मिला.

  • विरोध करने वाले विचार बुरे नही होते, बल्कि बुरी होती है, नकारात्मक विचारधारा. पक्ष और विपक्ष को एक साथ मिलकर काम करना होगा.

मोदी बोले- देश की दिशा तय करेगा बजट 

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्र उत्सुकता से देख रहा है कि संसद का ये सत्र सफल हो. उन्‍होंने कहा, सावन का पहला सोमवार है. देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मानसून सत्र की भी शुरुआत हो रही है, ये सकारात्‍मक हो.

उन्‍होंने कहा, 'देशवासियों के सपने का मजबूत नींव रखने वाला हो. बजट सत्र में देशवासियों को गारंटी दे रहा हूं. ये बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है, जो 5 साल के कार्यकाल का दिशा भी तय करेगा. हर देशवासी के लिए ये गर्व की बात है कि हमारे देश की आर्थिक प्रगति काफी तेजी से हो रही है.'

कांग्रेस ने किसानों के की लिए 3 मांगें

कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने पोस्ट में कहा है कि बजट में किसान कल्याण के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं जरूरी है-

  • MSP को कानूनी दर्जा

  • ⁠स्वामीनाथन फार्मूला के आधार पर MSP

  • ⁠किसानों के लिए कर्ज माफी

सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी पर रार

सरकार इस बजट सत्र के दौरान बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 और अन्य कानूनों जैसे बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 और बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1980 में संशोधन ला सकती है. कहा जा रहा है कि इससे पब्लिक सेक्टर के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 51% से नीचे जा सकती है. इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष, सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी 51% से कम करने के किसी भी सरकारी कदम का विरोध करेगा.

कई महत्वूपर्ण बिल हैं लिस्ट में

मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई बिल पेश करने वाली है. लोकसभा सचिवालय की वेबसाइट के मुताबिक, लिस्टेड ​बिल्स में फाइनेंस बिल के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट बिल, बॉयलर्स बिल, इंडियन एयरक्राफ्ट बिल, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और अन्य बिल शामिल हैं. जम्मू कश्मीर के बजट पर भी चर्चा संभावित है.

Source: LS

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

संसद के माॅनसून सत्र से पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें तमाम दलों ने हिस्सा लिया लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसमें शामिल नहीं हुई थी. NDA से जयंत चौधरी और जीतन राम मांझी भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे 2023-24

आज संसद के निचले सदन लोकसभा में दोपहर 1 बजे और उच्‍च सदन राज्यसभा में 2 बजे 'इकोनॉमिक सर्वे 2023-24' पेश किया जाएगा. बताया गया है कि दोपहर 02.30 बजे केंद्र सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

जरूर पढ़ें
1 स्पैम कॉल्स के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, अबतक काटे 1 करोड़ मोबाइल कनेक्शन
2 UDAN 5.4: समंदर से उड़ेंगे हवाई जहाज! सी-प्‍लेन के लिए सरकार ने आसान की गाइडलाइंस, फंड भी देगी
3 Budget 2024: रियल एस्टेट को राहत की तैयारी; LTCG पर इंडेक्सेशन पर पुराने नियम की होगी बहाली
4 Economic Survey 2024: इकोनॉमिक सर्वे क्‍या होता है; देश के लिए क्‍या है महत्‍व और आपके लिए क्‍यों है जरूरी?