एएआई, पवन हंस होंगी सूचीबद्ध, एयर इंडिया का निजीकरण फिलहाल नहीं

मंत्री ने यह भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण फिलहाल नहीं किया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसके निजीकरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और इस संबंध में विभिन्न पक्षों से सुझाव मिले हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और हेलीकॉप्टर कंपनी पवन हंस को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराया जाएगा। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम से इनमें पारदर्शिता और कार्यकुशलता में सुधार लाया जा सकेगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण फिलहाल नहीं किया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसके निजीकरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और इस संबंध में विभिन्न पक्षों से सुझाव मिले हैं।

नागर विमानन नीति के मसौदे में एएआई और पवन हंस को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने के प्रस्ताव किए गए हैं। मसौदे को राजू ने यहां जारी किया।

राजू ने कहा कि एयर इंडिया के लिए भावी रूपरेखा तैयार करने के वास्ते एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी। 'यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया अपनी पूर्ण क्षमता का दोहन कर सके।' उन्होंने कहा कि लागत और कार्यकुशलता के लिहाज से मंत्रालय के अधीन सभी संगठन प्रतिस्पर्धी बनें, यह सुनिश्चित करने के लिए एक मिशन मोड परियोजना भी शुरू की जाएगी।  

राजू ने कहा, 'एएआई के शेयरों को बाजार में सूचीबद्ध कराने के बाद इसका निगमीकरण किया जाएगा, जिससे इसकी कार्यकुशलता में सुधार लाया जा सके और पारदर्शिता बढ़े।' उन्होंने कहा कि पवन हंस के शेयरों को भी इसी मकसद से बाजार में सूचीबद्ध कराया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
4 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा