नवंबर में फेस्टिव सीजन के बाद भी टू-व्हीलर की डिमांड स्थिर, ग्रामीण इलाकों में अच्छी सेल

मोतीलाल ओसवाल ने बुधवार को एक नोट में कहा कि आमतौर पर फेस्टिव सीजन के बाद ग्रोथ धीमी पड़ जाती है. लेकिन डिमांड अब भी बेहतर बनी हुई है.

Source: Canva

टू- व्हीलर (Two Wheeler) की मांग त्योहारी सीजन (Festive Season) के बाद भी स्थिर बनी हुई है. जानकारों के मुताबिक ऐसा ग्रामीण इलाकों में रिकवरी की वजह से हुआ, जहां नवंबर के पहले 15 दिनों में टू-व्हीलर की सेल मजबूत रही है. वहीं अलग-अलग क्षेत्रों की मांग (Demand) में इजाफा हुआ है. एंट्री लेवल सेगमेंट में भी रिकवरी देखने को मिली है.

इससे टू-व्हीलर मार्केट खासकर ग्रामीण इलाकों में रिकवरी आ सकती है. इससे पहले कई सालों तक कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ग्रोथ कम रही है.

15 से 30 नवंबर तक सेल अच्छी रहने की उम्मीद: मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल ने बुधवार को एक नोट में कहा कि आमतौर पर फेस्टिव सीजन के बाद ग्रोथ धीमी पड़ जाती है. लेकिन डिमांड अभी भी बेहतर बनी हुई है. क्योंकि महीने के आखिरी 15 दिनों में हम सालाना 5–7% की ग्रोथ की उम्मीद करते हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रों में मांग में सुधार आया है और डीलरों को उम्मीद है कि ऐसा ट्रेंड ही जारी रहेगा. इसमें शादी के सीजन से मदद मिलेगी.

पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में एंटी-लेवल कारों की सेल धीमी पड़ी है. और ऑर्डर बुक में भी गिरावट आने की उम्मीद है जिससे कुल सेल्स ग्रोथ घटकर सिंगल डिजिट ग्रोथ रह सकती है.

डिस्काउंट से भी मिलेगा फायदा: नोमूरा होल्डिंग्स

नोमूरा होल्डिंग्स इंक को उम्मीद है कि पैसेंजर व्हीकल्स पर डिस्काउंट दिसंबर में तीन साल की ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है. क्योंकि डीलरशिप में मौजूदा इन्वेंट्री अच्छी बनी हुई है. उसका मानना है कि नवंबर और दिसंबर में कोरोना काल के बाद पहली बार उत्पादन को खुद से घटाने की जरूरत पड़ेगी. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि दिसंबर में इस स्टॉक को खत्म करने के लिए डिस्काउंट पिछले तीन सालों से काफी ज्यादा रहेगा.

मोतीलाल ओसवाल, नोमूरा और डेलॉयट कैपिटल ने कहा कि कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री नवंबर में बढ़ने की उम्मीद है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि फेस्टिव सीजन के बाद फ्राइट डिमांड घटी है. और महीने के दौरान विधानसभा चुनावों की वजह से सरकार से मिलने वाले ऑर्डर में भी गिरावट आई है.

Also Read: सरकारी सब्सिडी पर ब्रेक से रुकी इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की रफ्तार, हुआ ₹9000 करोड़ का नुकसान