2023-24 के अंत तक बैंकों का NPA पिछले एक दशक के निचले स्तर 3.8 प्रतिशत पर होगा: क्रिसिल

क्रिसिल ने कहा कि बैंक एनपीए (NPA) में कमी की एक बड़ी वजह अधिक मूल्य वाले कॉरपोरेट लोन में सुधार है. इस सेगमेंट में ग्रॉस एनपीए दो प्रतिशत से कम रह गया है.

बैंकिंग इंडस्ट्री के कुल लोन में खुदरा सेक्टर की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

बैंकों की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (Gross non-performing Assets) यानी एनपीए (NPA) वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में घटकर दशक के निचले स्तर 3.8 प्रतिशत पर आ जाएंगी. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमवार को यह बात कही. रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि हाल में खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में एनपीए घटकर 4.2 प्रतिशत रह जाएगा. इससे एक साल पहले यह आंकड़ा 5.9 प्रतिशत था. इससे पहले अनुमान जताया गया था कि 2023-24 के अंत में एनपीए चार प्रतिशत रहेगा.

क्रिसिल ने कहा कि बैंक एनपीए में कमी की एक बड़ी वजह अधिक मूल्य वाले कॉरपोरेट लोन में सुधार है. इस सेगमेंट में ग्रॉस एनपीए दो प्रतिशत से कम रह गया है. कॉरपोरेट कई उपायों के जरिये अपने कर्ज में कमी कर रहे हैं. इसके अलावा मजबूत रिस्क मैनेजमेंट और जांच-पड़ताल से भी बैंकों को एनपीए कम करने में मदद मिली है.

रिटेल सेगमेंट में अनसिक्योर्ड लोन को राइट-ऑफ करने के बारे में पूछने पर एजेंसी के उप मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्णन सीतारमण ने कहा कि कुल लोन में उनकी बहुत छोटी हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री कुल लोन में खुदरा सेक्टर की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें आधाहोम लोन और एक चौथाई  है. बाकी व्हीकल लोन कर्ज, जिसमें अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन शामिल हैं, उनकी रिटेल लोन में एक-चौथाई हिस्सेदारी है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय