JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बड़ी राहत, RBI ने हटाया प्रतिबंध; शेयर और डिबेंचर के बदले लोन दे सकेगी कंपनी

SEBI की समीक्षा में पाया गया था कि JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ने उधार लिए गए फंड से कुछ ग्राहकों को IPO और डिबेंचर्स में निवेश कराया.

Source:Reuters/Canva

JM फाइनेंशियल की सब्सिडियरी JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को RBI से बड़ी राहत मिली है. कंपनी पर शेयरों और डिबेंचर्स के बदले लोन देने पर लगाई गई रोक, केंद्रीय बैंक ने हटा दी है.

कंपनी पर RBI ने मार्च महीने में शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने पर रोक लगा दी थी, जिसमें IPO के लिए लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन भी शामिल थे.

एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक,, RBI ने JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है और अब कंपनी फिर से शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन दे सकेगी.

क्यों लगा था प्रतिबंध ?

RBI ने JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने पर रोक SEBI से मिली जानकारी के बाद लगाई थी, जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी के लोन प्रोसेस में गंभीर कमियां हैं. SEBI की समीक्षा में पाया गया था कि JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ने उधार लिए गए फंड से कुछ ग्राहकों को IPO और डिबेंचर्स में निवेश कराया.

साथ ही RBI ने कंपनी में गवर्नेंस से संबंधी समस्याएं का हवाला देते हुए JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर ये प्रतिबंध लगाए थे. RBI के शुरुआती प्रतिबंधों के बाद, SEBI ने JM फाइनेंशियल के डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू पर 31 मार्च, 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया था.

कंपनी ने क्‍या कहा?  

प्रतिबंध हटने के बाद JM फाइनेंशियल ने कहा, 'RBI ने 18 अक्टूबर को JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लगे पर प्रतिबंध हटा दिए हैं. कंपनी को सभी लागू कानूनों और रेगुलेशंस के अनुपालन में शेयरों और डिबेंचर के बदले फाइनेंसिंग सर्विस देने के लिए मंजूरी मिल गई है.'

Also Read: Tech Mahindra Q2 Results: अनुमान से बेहतर रहे टेक महिंद्रा के नतीजे, मुनाफा 45% बढ़ा