कैबिनेट के फैसले से महंगे होंगे कॉल रेट

भारत में टेलिकॉम सुविधाएं महंगी हो सकती हैं क्योंकि कैबिनेट का बुधवार को फैसला टेलिकॉम कंपनियों पर 31 हजार करोड़ का बोझ डाल सकता है। हो सकता है कि कंपनियां इस बोझ को ग्राहकों के सिर मढ़ दें।

भारत में टेलिकॉम सुविधाएं महंगी हो सकती हैं क्योंकि कैबिनेट का बुधवार को फैसला टेलिकॉम कंपनियों पर 31 हजार करोड़ का बोझ डाल सकता है। हो सकता है कि कंपनियां इस बोझ को ग्राहकों के सिर मढ़ दें।

कैबिनेट ने तय किया है कि जिन टेलिकॉम कंपनियों के पास 4.4 मेगाहर्ट्ज तक स्पेक्ट्रम है उन्हें स्पेक्ट्रम फीस नहीं देना होगी, लेकिन जिन टेलिकॉम कंपनियों के पास 4.4 मेगाहर्ट्ज से ज़्यादा स्पेक्ट्रम है उन्हें एक बार स्पेक्ट्रम फीस देनी होगी। इसमें भारती, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इन कंपनियों को ये फ़ीस 1 जनवरी 2013 से देनी होगी। जिन कंपनियों के पास 2008 में 6.2 मेगाहर्ट्ज से ज़्यादा स्पेक्ट्रम था उन्हें जुलाई 2008 से 31 दिसंबर 2012 तक करीब 3000 करोड़ देना होगा।

सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से 31 हजार करोड़ की कमाई होगी। लेकिन टेलिकॉम कंपनियों से फीस वसूलने का सीधा मतलब है कि उन पर बोझ पड़ेगा। लेकिन क्या टेलिकॉम कंपनियां इस वक्त ये बोझ उठा सकती हैं।

कहीं इस फैसले से उपभोक्ताओं पर तो बोझ नहीं बढ़ेगा टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल की दलील है कि उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा और कंपनियों का प्रोफिट भी बढ़ेगा। लेकिन टेलिकॉम कंपनियां सरकार के इस दावे को सही नहीं मानतीं, उनकी दलील है कि वन टाइम स्पेक्ट्रम फीस से उनका ऑपरेशनल खर्च काफी बढ़ जाएगा।

इस फैसले से सरकार को तो फायदा होगा लेकिन आम आदमी की जेब ढीली होगी।  निजी कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि वे इस अतिरिक्त वित्तीय बोझ को उठाने में सक्षम नहीं हैं और उन्हें ये बोझ उपभोक्ताओं पर डालना होगा। यानि आपकी फोन कॉल्स आने वाले समय में महंगी हो सकती हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?