SEBI ने IPO लिस्टिंग की डेडलाइन 6 दिन से घटाकर 3 दिन करने का प्रस्ताव किया, शेयरहोल्डर्स से मांगे सुझाव

IPO Listing: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नवंबर 2018 में इश्यू बंद होने के 6 दिनों के भीतर शेयरों को लिस्टेड करने की समयसीमा तय की थी.

IPO Listing: इस डेडलाइन में समय की कमी से आईपीओ लाने वाले पक्ष और निवेशकों, दोनों को फायदा होगा.

IPO listing Timeline Cut: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने मंगलवार को इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) बंद होने के बाद कंपनी के शेयर लिस्टेड होने में लगने वाले समय को कम करने का प्रस्ताव किया है.

मार्केट रेगुलेटर ने इस डेडलाइन को 6 दिन से घटाकर 3 दिन करने की बात कही है. आपको बता दें कि इस डेडलाइन में प्रस्तावित समय की कमी से आईपीओ लाने वाले पक्ष और निवेशकों, दोनों को फायदा होगा. इसका मतलब ये है कि अब जैसे ही कोई IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होगा वह 3 दिन के भीतर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो पाएगा. इस तरह आईपीओ लिस्टिंग की समयसीमा अब घटकर आधी हो जाएगी.

सेबी ने अपने परामर्श पत्र में कहा कि इस प्रस्ताव के तहत आईपीओ लाने वाले पक्ष को जल्द पूंजी मिलेगी, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी. दूसरी ओर निवेशकों को जल्दी शेयर मिलेंगे. मार्केट रेगुलेटर ने इस प्रस्ताव पर तीन जून तक शेयरहोल्डर्स और आम जनता से सुझाव मांगे हैं.

सेबी ने नवंबर 2018 में इश्यू बंद होने के 6 दिनों के भीतर शेयरों को लिस्टेड करने की समयसीमा तय की थी. इस व्यवस्था को 'टी 6' नाम दिया गया. इसमें 'टी' पब्लिक इश्यू बंद होने का दिन है. अब इसे टी 3 करने का प्रस्ताव है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?