भारत ने चीन की कंपनियों को विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

भारत ने चीन की कंपनियों को नई दिल्ली में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उनसे यहां विनिर्माण इकाइयां लगाने को कहा है। इससे दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को कम किया जा सकेगा, जो 2013-14 में 36 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

भारत ने चीन की कंपनियों को नई दिल्ली में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उनसे यहां विनिर्माण इकाइयां लगाने को कहा है। इससे दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को कम किया जा सकेगा, जो 2013-14 में 36 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव अमिताभ कांत ने चीन के साथ बढ़ते व्यापार घाटे पर चिंता जताते हुए कहा कि चीन की कंपनियों के लिए भारत में अपनी विनिर्माण इकाइयां लाने के लिए काफी संभावनाएं हैं।

कांत ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि चीन की कंपनियां यहां निवेश करने आएं, क्योंकि व्यापार असंतुलन को दीर्घावधि में झेला नहीं जा सकता। इस कारोबार को करना तब तक मुश्किल होगा जब तक कि चीन की कंपनियां अपनी विनिर्माण इकाइयों को यहां नहीं लाती हैं और भारत से वैश्विक बाजार में नहीं पहुंचती हैं। वह फिक्की की भारत-चीन व्यापार सहयोग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा भी इस मौके पर मौजूद थे।

भारत-चीन व्यापार 2013-14 में 65.85 अरब डॉलर रहा है। चीन से भारत का आयात जहां 51.03 अरब डॉलर रहा, वहीं भारत से चीन को निर्यात 14.82 अरब डॉलर रहा। कांत ने कहा कि भारत सरकार ने कारोबारी माहौल को सुधारने तथा व्यापार में सुगमता के लिए कई कदम उठाए हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?