सुधारों के बाद कई कंपनियां कर रही हैं आईपीओ से धन जुटाने की तैयारी

शेयर बाजार में निवेशकों के रुख से आकर्षित होकर कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने की तैयारी कर रही हैं।

शेयर बाजार में निवेशकों के रुख से आकर्षित होकर कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने की तैयारी कर रही हैं।

पिछले कुछ महीनों में कम से कम पांच कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के लिए मसौदे का विवरण जमा कराया है। जबकि इतनी ही संख्या में कंपनियों ने कहा कि वे आईपीओ बाजार का फायदा उठाने पर विचार कर रही हैं जिनमें खुदरा शृंखला परिचालक स्पेंसर्स, वीडियोकॉन की सैटेलाइट टीवी ब्रॉडकास्ट सेवा इकाई और टाटा स्काई शामिल हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार और बाजार नियामकों द्वारा घोषित कई सुधार कार्यक्रमों के मद्देनजर निवेशकों का रुझान बदला है और शेयर बाजार में रुझान बेहतर होने से भी कंपनियों को बाजार में लाने में मदद मिल रही है।

सितंबर तक कैलिक्स केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज, भारती इन्फ्राटेल और जीबी टूल्स एंड फोर्जिंग्स ने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज सौंपे।

इसके अलावा आरपी-संजीव गोयनका समूह सीईएससी ने कहा कि वह अगले साल तक स्पेंसर्स को सूचीबद्ध करेगी जबकि वीडियोकॉन समूह की वीडियोकान डी2एच और टाटा समूह की टाटा स्काई भी निकट भविष्य में पूंजी बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

ज्यादातर कंपनियों ने आईपीओ द्वारा जुटाए गए धन का उपयोग क्षमता विस्तार और कार्यपूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए करने का प्रस्ताव किया है। सेबी प्रमुख यूके सिन्हा ने हाल में कहा था कि नियामक को अर्थव्यवस्था और बाजार के प्रति नया आशावादी रुझान दिख रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश