Adani Enterprises Q3 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज के बंपर Q3 नतीजे, कंपनी का मुनाफा 166% बढ़ा

कंपनी की आय 6.5% बढ़ी है, दिसंबर तिमाही ये 26,612 करोड़ से बढ़कर 28,336 करोड़ रुपये (YoY) हो गई है

Source: Adani

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने शानदार दिसंबर तिमाही नतीजे जारी किए हैं. Q3 नतीजे में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 166% बढ़ा है और ये 740 करोड़ से बढ़कर 1,973 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की आमदनी भी 6.5% बढ़कर 28,336 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 26,612 करोड़ रुपये थी. अदाणी एंटरप्राइजेज का EBITDA 106.7% बढ़ा है. ये 1,512 करोड़ से बढ़कर 3,126 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का मार्जिन 5.68% से बढ़कर 11.03% हो गया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 166.6% बढ़ा, 740 करोड़ से बढ़कर 1,973 करोड़ रुपये

  • आय 6.5% बढ़ी, 26,612 करोड़ से बढ़कर 28,336 करोड़ रुपये

  • EBITDA 106.7% बढ़ा, 1,512 करोड़ से बढ़कर 3,126 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.68% से बढ़कर 11.03%

Also Read: Adani Total Gas Q3 Results: कंपनी ने जारी किए दिसंबर तिमाही नतीजे, मुनाफा 18% बढ़ा

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
4 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
5 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा