कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब

अदाणी एयरपोर्ट देश में फिलहाल सात एयरपोर्ट्स का प्रबंधन देखती है, इसमें मैंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, तिरुवनंतपुरम और मुंबई एयरपोर्ट शामिल है.

Source: Company Website

अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2028 तक हो जाएगी. अदाणी एंटरप्राइजेज के ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने एक इवेंट में ये बताया है. इसके पहले जनवरी में अदाणी एंटरप्राइजेज के वाइस-प्रेसिडेंट जीत अदाणी ने भी कहा था कि कुछ उपलब्धियां हासिल करने के बाद एयरपोर्ट कारोबार को भविष्य में हम लिस्ट करेंगे. इसमें नवी मुंबई एयरपोर्ट को शुरू करना और पहले साल तक उसका स्थिर तरीके से संचालन करना पहली प्राथमिकता होगी.

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings Ltd,) अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण सब्सिडियरी कंपनी है. अदाणी एयरपोर्ट देश में फिलहाल सात एयरपोर्ट्स का प्रबंधन देखती है, इसमें मैंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, तिरुवनंतपुरम और मुंबई एयरपोर्ट शामिल है. अदाणी एयरपोर्ट के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी 73% हिस्सेदारी है और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 74% हिस्सेदारी है.

जुगेशिंदर सिंह ने कहा, अदाणी ग्रुप चालू वित्त वर्ष के दौरान 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. इसमें से, अदाणी ग्रीन एनर्जी 34,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इस अवधि के दौरान 7GW क्षमता तक बढ़ाएगी. सिंह ने कहा कि अदाणी ग्रुप ने एक साल में कई बिजनेसेज में 42 करोड़ उपभोक्ता संपर्क दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि सारी पूंजी लगाने के बाद मार्जिन 30% है, जबकि कैश कैश प्रति शेयर ग्रोथ 43.2% है.