रेमंड लाइफस्टाइल ने अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया, लेकिन मार्जिन FY28 तक स्थिर रहने के आसार

कंपनी ने 12-15% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसका अर्थ है कि इसका रेवेन्यू FY24 में 7,000 करोड़ रुपये से बढ़कर FY28 तक 12,240 करोड़ रुपये हो जाएगा.

मेन्सवियर कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) ने 4 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ पर योजना को साझा किया. हालांकि टॉप-लाइन यानी टर्नओवर ग्रोथ की उम्मीद होने के बावजूद कंपनी के मार्जिन आने वाले सालों में काफी हद तक फ्लैट रहने के आसार हैं.

वर्तमान में 75,000 करोड़ रुपये के मेन्सवियर मार्केट में 5% हिस्सेदारी रखने वाली रेमंड अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करके और आक्रामक रूप से अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाकर 6-7% तक बढ़ाने की उम्मीद कर रही है.

कंपनी ने 12-15% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसका अर्थ है कि इसका रेवेन्यू FY24 में 7,000 करोड़ रुपये से बढ़कर FY28 तक 12,240 करोड़ रुपये हो जाएगा.

क्या है कंपनी का ग्रोथ प्लान

इस आशावादी रेवेन्यू आउटलुक के बावजूद, MD सुनिया कटारिया के नेतृत्व में रेमंड के मैनेजमेंट ने कहा कि ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई अगले 4 सालों में 1,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसका मतलब है कि EBITDA मार्जिन लगभग 16% की रेंज के भीतर रहने की उम्मीद है.

रेमंड के रेवेन्यू बढ़ाने के लिए एक प्रमुख ड्राइवर इसका वेडिंग वियर पोर्टफोलियो है, जिसमें कंपनी FY27 तक 1.5 गुना और FY28 तक 2.3 गुना की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. रेमंड नए सेगमेंट में भी उतर रही है. शादी और उत्सव के कपड़ों के बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने के लिए सेरमोनीअल फैब्रिक भी लॉन्च कर रही है.

रिटेल के संदर्भ में, रेमंड ने अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) को तीन गुना करने की योजना बनाई है, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक 650 से 800 नए स्टोर खोलने के साथ-साथ एक नई रिटेल पहचान शुरू करना है. इन प्रयासों के साथ-साथ, कंपनी एक स्लीपवियर ब्रांड 'स्लीप्ज' पेश कर रही है, साथ ही ये पार्क एवेन्यू इनरवियर भी लॉन्च करेगी, जो लाइफस्टाइल कैटेगरी में वैरायटी लाएगी. इन फैसलों से कंपनी की रेवेन्यू को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

Also Read: अगले हफ्ते होगी रेमंड लाइफस्टाइल की लिस्टिंग, 15% का रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिलेगा: गौतम सिंघानिया