दो लाख साझा सेवा केंद्रों पर ईपीएफओ की सेवाएं जल्द

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की विभिन्न सेवाएं जल्द ही दो लाख साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) पर भी उपलब्ध होंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की विभिन्न सेवाएं जल्द ही दो लाख साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) पर भी उपलब्ध होंगी.

ईपीएफओ इन केंद्रों के जरिए भविष्य निधि (पीएफ) दावा निपटान, ग्राहक संबंधी जानकारी (केवाईसी) नियम और पीएफ खातों के हस्तांतरण जैसे सेवाएं शुरू करना चाहता है ताकि ये सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकें.

ईपीएफओ ने आधार को सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) से जोड़ने, पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणन, ईकेवाईसी अपलोड करना जैसे सेवाओं को आईटी मंत्रालय के दो लाख सीएसओ के जरिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

इस संबंध में जल्द ही ईपीएफओ और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय आपस में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे वर्तमान में उपलब्ध सभी 7.84 करोड़ सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) धारकों को परिचालन में लाने में निकाय को मदद मिलेगी.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय