जुलाई में निर्यात 3.94 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा बढ़कर 11.44 अरब डॉलर पर

जुलाई महीने में आयात भी 15.42 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 29.45 अरब डॉलर रहा था.

प्रतीकात्मक चित्र

देश का निर्यात जुलाई माह में 3.94 प्रतिशत बढ़कर 22.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम उत्पादों, रसायन और समुद्री उत्पादों के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि से कुल निर्यात बढ़ा है. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में आयात भी 15.42 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल समान महीने में 29.45 अरब डॉलर रहा था. इस दौरान कच्चे तेल और सोने के आयात में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें : पांच महीने में पहली बार बढ़ी थोक मुद्रास्फीति, जुलाई में 1.88 प्रतिशत पर पहुंची

सोने का आयात बढ़ने से जुलाई में देश का व्यापार घाटा भी बढ़कर 11.44 अरब डॉलर हो गया. जुलाई, 2016 में यह 7.76 अरब डॉलर के स्तर पर था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में सोने के आयात में 95 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई और यह 2.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 1.07 अरब डॉलर था. इसी तरह कच्चे तेल का आयात 15 प्रतिशत बढ़कर 7.84 अरब डॉलर रहा.

VIDEO : क्या अर्थव्यवस्था में सुधार आया है?

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की अवधि में निर्यात 8.91 प्रतिशत बढ़कर 94.75 अरब डॉलर रहा है, जबकि इस दौरान आयात 28.30 प्रतिशत बढ़कर 146.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा 51.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय