HRA क्लेम के लिए किराए की फर्जी रसीदें देते थे? इनकम टैक्स विभाग नहीं 'बख्शेगा' : 10 खास बातें

नौकरीपेशा लोगों द्वारा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) के दावे के लिए जमा करवा गईं किराए की रसीद (Rent Receipt) को लेकर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) सख्त हो गया है. अब वह आपके द्वारा सब्मिट करवाई गई किराए की पर्चियों की अच्छी खासी पड़ताल करेगा. यानी, यदि आप फर्जी पर्चियां देकर एचआरए से टैक्स छूट लेते आए हैं तो अब आपके लिए मुश्किल होने वाली है.

HRA क्लेम के लिए किराए की फर्जी रसीदें देते थे? यह लेख पढ़ लीजिए (प्रतीकात्मक फोटो)

नौकरीपेशा लोगों द्वारा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) के दावे के लिए जमा करवा गईं किराए की रसीद (Rent Receipt) को लेकर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) सख्त हो गया है. अब वह आपके द्वारा सब्मिट करवाई गई किराए की पर्चियों की अच्छी खासी पड़ताल करेगा. यानी, यदि आप फर्जी पर्चियां देकर एचआरए से टैक्स छूट लेते आए हैं तो अब आपके लिए मुश्किल होने वाली है.

इस पूरे मामले से जुड़ी 10 खास बातें आपको जान लेनी चाहिए

  1. दरअसल, मुंबई इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने एचआरए डिडक्शन संबंधी एक दावे के मामले में संबंधित फैसला दिया है. इसके अनुसार, आकलन अधिकारी एचआरए डिडक्शन के लिए करदाता से किराए पर रहने संबंधी और पुख्ता सबूत मांग सकता है. एचआरए किसी भी एंप्लॉयी की सैलरी का बड़ा हिस्सा कवर करता है. नौकरीपेशा वे लोग जो किराए पर रहते हैं वे एचआरए के लिए दावा करते हैं और अपना टैक्स कानूनी रूप से बचाते हैं. दरअसल एक सीमा तक इस पर टैक्स छूट मिलती है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति रेंट पर नहीं रहता है तो एचआरए पूरी तरह से कर योग्य हिस्सा होता है. यानी, इस पर टैक्स कटता है.
  2. अशोक माहेश्वरी एंड असोसिएट्स एलएलपी में डायरेक्टर (टैक्स और नियामक) संदीप सहगल के मुताबिक, मुंबई ट्रिब्यूनल द्वारा यह साफ कर दिया गया कि एचआरए दावे के लिए केवल किराए की पर्चियां भर देना अब नाकाफी है और इसे पुख्ता और संपूर्ण दस्तावेज के दौर पर नहीं माना जाएगा. साथ ही टैक्स अधिकारी इस बाबत अन्य दस्तावेजों की मांग कर सकती हैं ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि दावा सही है.
  3. उन्होंने बताया कि एचआरए नौकरीपेशा वर्ग के लिए टैक्स सेविंग के मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब इस फैसले से ऐसे कर्मियों को अपने दावों को न्यायसंगत साबित करने के लिए दबाव पड़ेगा. साथ ही नियोक्ता पर भी दबाव बनेगा कि एचआरए दावे के लिए दिए गए सबूतों के आधार पर टीडीएस काटने से पूर्व वह अधिकाधिक पड़ताल करेंगे.
  4. ट्रिब्यूनल का कहना है कि आकलन अधिकारी लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट, सोसायटी को दिया वह लेटर जोकि पजेशन के बाबत सूचना देता है, बैंक द्वारा की गई पेमेंट, ज्ञात स्रोतों से नकद पेमेंट, बिजली बिल की रसीदें (चेक द्वारा), पानी का बिल (चेक द्वारा)  किराएदार से मांग सकता है.
  5. इनकम टैक्स एक्ट की धारा सेक्शन 10 (13ए) के तहत नीचे दिए गए विकल्पों में से जो भी व्यक्ति के मामले में सबसे कम हो, उसके आधार पर एचआरए से टैक्स कटेगा : A- नियोक्ता की ओर से प्राप्त हुई वास्तविक एचआरए बेसिक सैलरी + डीए का 50 फीसदी उन लोगों के लिए जो मेट्रो शहरों में रह रहे हैं. B-जो लोग नॉन-मेट्रो   शहरों में रह रहे हैं, उनके लिए 40 फीसदी. C- चुकाया गया किराया जोकि सैलरी के 10 फीसदी से कम हो
  6. पिछले साल आईटी विभाग ने 12बीबी फॉर्म- नया फॉर्म- पेश किया था. यह एचआरए ही नहीं टैक्स छूट के अन्य दावों के लिए भी है. इसी फॉर्म के जरिए कर्मियों को अपने दावों और टैक्स छूट प्राप्ति के लिए निवेश संबंधी जानकारी देनी होती है. निवेश संबंधी जानकारी देकर टैक्स छूट लेना कुछ नया नहीं है. लेकिन पहले इसके लिए कोई स्टैंडर्ड फॉरमेट नहीं होता था.
  7. टैक्स मामलों के जानकार मानते हैं कि स्टैंडर्ड फॉरमेट होने से नियोक्ता और कर्मी दोनों के बीच अच्छा तालमेल इस बाबत बना रहेगा.
  8. अगर आप अपने माता-पिता के घर में रहने के लिए किराया देते हैं, तब भी आप एचआरए छूट का दावा कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए वह मकान आपके परिजनों के नाम पर ही होनी चाहिए और उन्हें इससे मिलने वाले किराये को अपनी आय में दिखाना होगी.
  9. बता दें कि एचआरए क्लेम यदि एक आकलन वर्ष में 1 लाख रुपये से ज्यादा है तो इसके लिए दस्तावेज देने होते हैं. जो डीटेल देनी होती है, उसमें दावा करने वाले को मकान मालिक का नाम, पता, पैन नंबर देना होता है.
  10. टैक्स अधिकारी मकान मालिक के पैन (PAN) को वेरिफाई करती हैं, यदि आपने यह सब्मिट करवाया हो. वह वेरिफाई करती हैं कि आपके द्वारा बताया गया अमाउंट (किराया) उस व्यक्ति (आपका मकान मालिक) द्वारा रिसीव किया गया या नहीं और उस पर जितना टैक्स बनता है, वह उसने दिया कि नहीं.  
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM