देश के प्रत्येक व्यक्ति पर 14,699 रुपये का विदेशी कर्ज

देश के प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 14 हजार 699 रुपये का विदेशी कर्ज है। लोकसभा में भीष्म शंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्तराज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने यह जानकारी दी।

देश के प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 14 हजार 699 रुपये का विदेशी कर्ज है। लोकसभा में भीष्म शंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्तराज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने यह जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि भारत ने 2011-12 के दौरान सरकारी खातों पर ऋण के रूप में 22,836 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। इस अवधि में विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय एजेंसियों से अनुदान के रूप में 2,872 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। जापान, जर्मनी, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन भारत के बड़े द्विपक्षीय ऋणदाता हैं।

मीणा ने कहा कि 2011-12 के दौरान जर्मनी से।,536 करोड़ रुपये का ऋण एवं अनुदान प्राप्त हुआ जबकि अमेरिका से 55.10 करोड़ रुपये का अनुदान मिला। जापान से 6,083 करोड़ रुपये, रूस से 35.92 करोड़ रुपये और ब्रिटेन से।,689 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय