वार्षिक आर्थिक वृद्धि पांच साल में सबसे अधिक 7.6 फीसदी रहने की संभावना

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अनुमानित 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बीच विनिर्माण एवं कृषि क्षेत्रों के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से देश की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर इस बार 7.6 प्रतिशत रह सकती है। यह पांच साल की सबसे तेज वृद्धि होगी।

प्रतीकात्मक चित्र

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अनुमानित 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बीच विनिर्माण एवं कृषि क्षेत्रों के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से देश की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर इस बार 7.6 प्रतिशत रह सकती है। यह पांच साल की सबसे तेज वृद्धि होगी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के सोमवार को जारी अनुमानों के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि वित्त वर्ष 2015-16 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7.3 प्रतिशत रही। सीएसओ ने अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर तिमाहियों जीडीपी वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर क्रमश: 7.6 प्रतिशत तथा 7.7 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले जारी आंकड़ों में इनके क्रमश: 7.0 प्रतिशत तथा 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।

इस तरह 2015-16 में अनुमानित 7.6 प्रतिशत की वृद्धि पिछले पांच साल की सबसे तीव्र वृद्धि होगी। इससे पहले इससे तेज वृद्धि 2010-11 में थी, जबकि जीडीपी 8.9 प्रतिशत बढ़ा था। वास्तविक सकल मूल्य वर्धन चालू वित्त वर्ष में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2014-15 में 7.1 प्रतिशत था। यह आर्थिक वृद्धि आकलन के लिए सीएसओ की नई अवधारणा है। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 2015-16 में 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो एक वर्ष पूर्व 5.5 प्रतिशत थी। इसी प्रकार, कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 1.1 प्रतिशत रहने की संभावना है, जबकि एक वर्ष पूर्व इसमें 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

चालू वित्त वर्ष के दौरान खनन एवं उत्खनन क्षेत्र, बिजली एवं बिजली आपूर्ति तथा अन्य सेवाओं की वृद्धि दर में गिरावट आने का अनुमान है। जीडीपी आंकड़ों के बारे में प्रक्रिया जताते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, आंकड़ों की दिशा बहुत सकारात्मक है। पिछले डेढ़ साल में सरकार ने नीति एवं सुधार की दिशा में कदम उठाए हैं, उसका परिणाम दिखना शुरू हो गया है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय