Gold Price in India : फिर 48,000 के लेवल पर पहुंचा सोना, मजबूत डॉलर के चलते गोल्ड-सिल्वर में सुस्ती

Gold Price Today in India : मजबूत डॉलर के चलते आज बुलियन मार्केट में सुस्ती दिख रही है. डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 95.97 पर पहुंच गया. वहीं, गुरुवार की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड-सिल्वर में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही थी.

Gold Price : मजबूत डॉलर से सोने-चांदी में सुस्ती आई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold-Silver Price Today : मजबूत डॉलर के चक्कर में गुरुवार यानी 9 दिसंबर, 2021 को बुलियन मार्केट में सुस्ती दिख रही है. आज छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 95.97 पर पहुंच गया. वहीं, गुरुवार की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड-सिल्वर में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही थी. सुबह 9.28 बजे सोना 16 रुपये 0.03% की गिरावट लेकर 48,039 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इसका एवरेज प्राइस 48,027 रुपये था. पिछले कारोबार में इसकी क्लोजिंग 48,055 रुपये पर हुई थी. 

वहीं, अगर सिल्वर की बात करें तो चांदी 52 रुपये या 0.08 % गिरकर 61,571 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर चल रही थी. इसका एवरेज प्राइस 61,574 रुपये है. पिछली क्लोजिंग 61,623 रुपये के स्तर पर हुई थी.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी वैसे ही हालात दिखाई दिए. GoldPrice.org के मुताबिक, सुबह 09.28 पर MCX पर गोल्ड में 0.03% की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 4,327 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.49% की गिरावट के साथ 54,373 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,109
995- 47,916
916- 44,068
750- 36,082
585- 28,144
सिल्वर 999- 61,227

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 प्री-ओपन में बाजार गिरा, निफ्टी 22,400 के करीब; पटेल इंजीनियरिंग, जूपिटर वैगंस, RVNL पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
4 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम