सस्ते सोने के दिन अब कुछ ही बचे, जल्द दोगुनी हो सकती हैं कीमतें : विशेषज्ञ

वैश्विक बाजार में इस चमकीले धातू की कीमत लगातार उछाल पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को इसकी कीमत 1.174.50 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि 28 अक्टूबर, 2015 के बाद का सर्वाधिक है। भारत में पिछले हफ्ते इसकी कीमत बीते नौ महीने के उच्चतम स्तर 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

आम बजट से पहले लग रही तमाम तरह की अटकलों की वजह स्टॉक मार्केट में फरवरी का महीना खासा उथल पुथल वाला रहा। हालांकि विशेषज्ञों की राय में निवेश के हिसाब से सोना सबसे उम्दा विकल्प  है, जिस पर आगामी बजट का कोई खास असर नहीं पड़ने वाला।

वैश्विक बाजार में इस चमकीली धातू की कीमत लगातार उछाल पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को इसकी कीमत 1.174.50 डॉलर पर पहुंच गई, जो कि 28 अक्टूबर, 2015 के बाद का सर्वाधिक है। भारत में पिछले हफ्ते इसकी कीमत बीते नौ महीने के उच्चतम स्तर 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में उछाल हो सकता है और तेज
सर्राफा विशेषज्ञ सुरेश केडिया का कहना है कि सोने की कीमतें 1,030 से 1,040 डॉलर प्रति आउंस पर आ सकती हैं। हालांकि इसके साथ ही उनका मानना है कि सोने की कीमतें आखिरकार उछाल आएगा और यह 2000 डॉलर प्रति आउंस पर आ जाएगी। वह कहते हैं, 'सोना सुपर एसेट और सुपर करंसी है... उथल-पुथल के इस दौर में सोने की कीमतों में उछाल और तेज हो सकता है।'

केडिया मानते हैं कि दूसरी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर कमजोर होगा। वह कहते हैं, 'डॉलर को लेकर अगर उनकी बात सही साबित हुई, तो इससे सोने सहित दूसरे जींसों में फायदा होगा।'

शादियों का सीजन बना तेजी का कारण
केडिया के अलावा दूसरे विशेषज्ञ भी सोने की चमक को लेकर खासे आशांवित हैं। घरेलू ब्रोकरेज कंपनी आईआईएफएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बाजार एवं कार्पोरेट मामले) संजीव भसीन कहते हैं कि तेल की गिरती कीमतें, चीन की मंदी और मुद्राओं को लेकर जारी चिंता सोने की कीमतों में उछाल का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा शादी विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।

एनडीटीवी प्रॉफिट से बातचीत में भसीन कहते हैं, 'हमने संकेत दिए थे कि जनवरी 2016 से सोने की कीमतों में उछाल दिखना शुरू होगा, जो कि बिल्कुल सटीक बैठा है।' वहीं यूबीएस के लच्लान शॉ अपने निवेश को लेकर कहते हैं, 'मेरी तरजीह सोने को होगी।'

लेखक NDTV
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?