अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच भले हो तनाव, लेकिन सोने में है उछाल

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 30 रुपये बढ़कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ गई है

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 30 रुपये बढ़कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 70 रुपये की तेजी के साथ 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, छह हफ्तों का सर्वोच्च स्तर छुआ

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई और इसकी कीमत में तेजी आई. इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के चलते तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ. न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,288.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

यह भी पढ़ें: सस्ते सोने के दिन अब कुछ ही बचे, जल्द दोगुनी हो सकती हैं कीमतें : विशेषज्ञ

गिरते शेयर बाजार की जगह चढ़ते सर्राफा बाजार में धन प्रवाह मुड़ने से भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 30,030 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,050 रुपये और 29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले तीन सत्रों के दौरान सोने में 670 रुपये की तेजी आई है. हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही.

सोने की ही तरह चांदी तैयार 70 रुपये की तेजी के साथ 40,200 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 39,200 रुपये प्रति किग्रा पर बोली गयी. हालांकि सीमित सौदों के बीच चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर टिका रहा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?