भारत में तीन सालों में 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को ट्रेनिंग देगी गूगल

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल अगले तीन सालों में भारत में अपने एंड्रॉयड मंच पर करीब 20 लाख डेवलपरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि देश में उच्च गुणवत्ता की प्रतिभाओं का फायदा उठाया जा सके।

प्रतीकात्मक चित्र

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल अगले तीन सालों में भारत में अपने एंड्रॉयड मंच पर करीब 20 लाख डेवलपरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि देश में उच्च गुणवत्ता की प्रतिभाओं का फायदा उठाया जा सके।

भारत में अभी करीब 10 लाख लोग एंड्रॉयड मोबाइल मंच से जुड़े समाधान विकसित कराने में जुटे हुए हैं। वर्ष 2018 तक इन डेवलपरों की संख्या बढ़कर 40 लाख हो जाने की उम्मीद है जिसके चलते यह दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपरों का केंद्र हो जाएगा।

गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) सीजर सेनगुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए 2018 तक भारत के दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर केंद्र बन जाने की उम्मीद है। यहां करीब 40 लाख डेवलपर होंगे, लेकिन इसमें से मात्र 25 प्रतिशत डेवलपर ही मोबाइल के लिए काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को दुनिया में ऐप विकास का वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने में सहायता करना है।

उन्होंने कहा, 'हमने एंड्रॉयड फंडामेंटल्स पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसे सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?