जेनेरिक दवाओं की खरीद न करने से सरकार को घाटा : कैग

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ऊंचे मूल्य के दवा ब्रांड की खरीद के जरिये 9.25 करोड़ रुपये का गैर जरूरी खर्च करने के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की खिंचाई की है।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ऊंचे मूल्य के दवा ब्रांड की खरीद के जरिये 9.25 करोड़ रुपये का गैर जरूरी खर्च करने के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की खिंचाई की है।

कैग ने कहा है कि यदि इसकी बजाय जेनेरिक दवाओं की खरीद की जाती, तो 11.81 करोड़ रपये की राशि बचाई जा सकती थी। कैग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सीजीएचएस के लिए सभी दवाओं की खरीद करने वाले दिल्ली मेडिकल स्टोर्स विभाग (एमएसडी) सलाहकार शुल्क के रूप में 13.52 करोड़ रुपये का बचाया जा सकने वाला अतिरिक्त खर्च किया।

हॉस्पिटल सर्विस कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन (एचएससीसी) को 2002-03 से 2010-11 के दौरान इस राशि का भुगतान किया गया। रिपोर्ट में दवाओं की खरीद में दो से छह माह की देरी का भी उल्लेख किया गया है। कैग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्यूबरक्लोसिस विभाग को हुए 5.06 करोड़ रुपये के नुकसान का भी खुलासा किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,300 के करीब, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!