जून में औद्योगिक उत्पादन 0.1 प्रतिशत घटा, जून 2016 में वृद्धि दर आठ प्रतिशत थी

विनिर्माण और पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन घटने से जून में औद्योगिक उत्पादन में कुल मिलाकर 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में खनन, बिजली, बुनियादी ढांचा-निर्माण के सामान और टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का प्रदर्शन भी खराब रहा.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

विनिर्माण और पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन घटने से जून में औद्योगिक उत्पादन में कुल मिलाकर 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में खनन, बिजली, बुनियादी ढांचा-निर्माण के सामान और टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का प्रदर्शन भी खराब रहा.

जून, 2016 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर आठ प्रतिशत रही थी. तिमाही आधार पर देखा जाए तो अप्रैल-जून में कारखाना उत्पादन की वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत रह गई है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.1 प्रतिशत रही थी.

मौजूदा वित्त वर्ष में यह पहला मौका है जबकि औद्योगिक उत्पादन घटा है. संशोधित अनुमान के अनुसार अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत रही है. मई में यह 2.8 प्रतिशत रही है.

ये भी पढ़ें: औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में 1.2 प्रतिशत की गिरावट, खुदरा मुद्रास्फीति पांच महीने के उच्च स्तर पर

औद्योगिक उत्पादन में 77 प्रतिशत का हिस्सा रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जून में 0.4 प्रतिशत घट गया. जून, 2016 में इस क्षेत्र का उत्पादन 7.5 प्रतिशत बढ़ा था. इसी तरह खनन क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.4 प्रतिशत पर आ गई वहीं बिजली क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई. पिछले साल जून में यह क्रमश: 10.2 प्रतिशत और 9.8 प्रतिशत रही थी.

निवेश का संकेतक कहे जाने वानले पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन जून में 6.8 प्रतिशत घट गया, जो एक साल पहले 14.8 प्रतिशत बढ़ा था. इसी तरह प्राथमिक और मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन माह के दौरान क्रमश: 0.2 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत घट गया. जून, 2016 में इन क्षेत्रों का उत्पादन क्रमश: 8.2 और 6 प्रतिशत बढ़ा था.

जून महीने में टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन 2.1 प्रतिशत घट गया. उपभोक्ता गैर टिकाऊ सामान क्षेत्र के उत्पादन में हालांकि 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उद्योग के मामलों में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों में से 15 में जून महीने में नकारात्मक वृद्धि रही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?